Kaithal News: कैथल डिपो मे जल्द शामिल होंगी 10 मिनी बसें, हजारों ग्रामीणों को होगा फायदा
कैथल :- हरियाणा के कैथल जिले के वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दे कि अब उनका सफर और भी आसान होने वाला है. हरियाणा के कैथल में जल्द ही Roadways को 10 नई मिनी बसें मिलने वाली है. यह मिनी बसें मई महीने के पहले सप्ताह में ही पहुंच जाएंगी. इन बसों के पहुंचने से छात्रों व अन्य यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलने वाली है. इस समय बसों की कमी की वजह से कई ग्रामीण रूटों पर परिवहन की सुविधा यात्रियों को नहीं मिल पा रही है. 10 मिनी बसों के शामिल होने के बाद कैथल डिपो के बेड़े में मिनी बसों की संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी.
कैथल डिपो में जल्द शामिल होंगी 10 नई मिनी बसें
बता दे कि कैथल रोडवेज में शामिल होने वाली बसें इंदौर में तैयार की जा रही है. जल्द ही इन बसों को रोडवेज विभाग को सौंप दिया जाएगा. मिनी बस करनाल के रोडवेज बेड़े में तो शामिल हो चुकी है, अब जल्द ही कैथल डिपो को भी मिनी बसें मिलने वाली है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
मिनी बसों का रंग होगा सफेद
खबरें सामने आ रही है कि मिनी बसों का लुक एकदम शानदार होने वाला है. इन मिनी बसों की लुक इस समय हरियाणा रोडवेज की Bs6 तकनीकी बसो की तरह ही है. 2 साल पहले आई मिनी बसों का रंग गुलाबी था, परंतु अब मिनी बसें सफेद रंग की आएगी और नीले अक्षरों में इस पर Haryana Roadways लिखा हुआ होगा. कैथल रोडवेज के जीएम अजय की तरफ से जानकारी देते हुए बताया कि मई महीने के First Week में ही 10 मिनी बसें कैथल डिपो को मिल जाएगी.