बायोग्राफी

Vikas Divyakirti Biography In Hindi: गृह मंत्रालय की नौकरी छोड़ खोली ‘अफसर’ बनाने वाली फैक्ट्री, जाने Vikas Divyakirti का जीवन परिचय

नई दिल्ली, Vikas DivyaKirti biography in Hindi :- यदि आप सभी छात्र हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आप सभी लोगों ने Dr. विकास दिव्यकीर्ति Teacher का नाम जरूर सुना होगा. बता दें कि डॉ विकास दिव्यकीर्ति शिक्षक और लेखक है. यह मौजूदा समय में (Vikas Divyakirti Biography In Hindi) दृष्टि नाम की शिक्षण संस्था चला रहे हैं. जहां पर यह छात्र व छात्राओं को भारतीय लोक सेवा आयोग के परीक्षा की तैयारी करवाते हैं. बता दे कि भारतीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा भारत की सबसे बड़ी परीक्षा है. Apna Coaching Institute शुरू करने से पहले डॉ विकास दिव्यकीर्ति भारत के एक मशहूर आईपीएस ऑफिसर भी हुआ करते थे. आज की इस खबर में हम आपको डॉ विकास दिव्यकीर्ति के जीवन परिचय के बारे में जानकारी देंगे कि कैसे वह आईएएस ऑफिसर बने और अब वह अपना इंस्टिट्यूट चला रहे है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Vikas DivyaKirti biography in Hindi

विकास दिव्यकीर्ति का जन्म

विकास दिव्यकीर्ति का जन्म 26 September 1973 को भारत के हरियाणा राज्य के एक छोटे से जिले में हुआ था. इनके माता-पिता भी अध्यापन का कार्य ही किया करते थे. इसी वजह से बचपन से ही इनके घर में पढ़ने- पढ़ाने का माहौल रहा है. विकास सर को (Vikas Divyakirti Biography In Hindi) भी पढ़ाना काफी अच्छा लगता है. इनको हिंदी कहानियों और हिंदी साहित्य में काफी रूचि थी जिस वजह से इन्होंने साहित्य में पीएचडी की डिग्री भी हासिल की. इसके बाद उन्होंने भारत के सबसे प्रचलित UPSC परीक्षा के लिए भी आवेदन किया.

इस प्रकार की कोचिंग इंस्टीट्यूट की शुरुआत 

आज के मौजूदा समय में यदि कोई भी छात्र यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करना चाहता है, तो उनकी पहली पसंद डॉ विकास दिव्यकीर्ति का यूट्यूब चैनल और शिक्षण संस्था ही है. इनके यूट्यूब चैनल के जरिए बहुत सारे लोगों को अलग-अलग विषयों की शिक्षा दी जा रही है. बता दे की दृष्टि संस्था भारत की एक प्रचलित संस्था है, जो आईएएस इंटरव्यू का एक मॉक टेस्ट बहुत ही बेहतरीन तरीके से आयोजित करवाता है और इसकी वजह से भी विकास सर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं.जब विकास सर ने दृष्टि कोचिंग संस्थान शुरू की, तो उनके सामने कई बड़ी चुनौतियां थी. इसके लिए उन्हें काफी संघर्ष भी करना पड़ा. बाजार में मौजूद बाकी कोचिंग संस्थाओं से अपने कोचिंग इंस्टिट्यूट को बेहतर बनाना, सही तरीके से चलाना आदि कई प्रकार की चुनौतियां उनके सामने आई.

पढ़ाने का है बिल्कुल अलग अंदाज 

वही विकास सर के पढ़ाने के तरीके ने भी बहुत सारे लोगों को आकर्षित किया. इसके बाद धीरे-धीरे करके दृष्टि इंस्टिट्यूट एक प्रचलित कोचिंग संस्था के रूप में उभरने (Vikas Divyakirti Biography In Hindi) लगा. आज हर कोई यूपीएससी परीक्षा में बेहतरीन अंक लाने के लिए विकास सर के नेतृत्व में ही पढ़ना चाहता है. इसके अलावा भी भारत के इंटरनेट बूम में दिव्या कृति सर ने दृष्टि के नाम से अपना एक युटुब चैनल शुरू किया. इस चैनल पर यह  UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार का कंटेंट अपलोड करते हैं. इस वजह से भी लाखों हजारों छात्र यूपीएससी की तैयारी करने के लिए प्रेरित हुए.

डॉ विकास दिव्यकीर्ति सर की शिक्षा

डॉ विकास दिव्यकीर्ति सर की एजुकेशन की बात की जाए तो उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू की और आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय इतिहास से BA Honours किया. इसके बाद उन्होंने हिंदी लिटरेचर से MA, एमफिल और PHD, समाजशास्त्र और जनसंचार से एमए और एलएलबी हिंदी साहित्य से UGC – NET और GRF उत्तीर्ण किया.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

Vikas Divyakirti Biography In Hindi 

  • Real Name : Vikas Divyakirthi
  • Vikas Divyakirti Date of Birth : 26 December 1973
  • Vikas Divyakirti of Birthplace : Haryana, India
  • Vikas Divyakirti Current Age : 40 years
  • Vikas Divyakirti Mother’s Name  : Not Known
  •  Vikas Divyakirti Father’s Name : Not Known
  • Vikas Divyakirti Wife’s Name : Taruna Verma
  •  Vikas Divyakirti Son’s Name : Satwik Divyakirti
  • Vikas Divyakirti Religion : Hindu
  • Vikas Divyakirti Married Year : 1998
  • Vikas Divyakirti Education : BA, M.A and M. Phil in Hindi Literature, PhD in Hindi, LLB degree
  • Vikas Divyakirti Founder of Drishti IAS Coaching Institute Dr. Vikas Divyakirti and Dr. Taruna Verma
  • Vikas Divyakirti Name of the institute : Run by him Drishti IAS Coaching Institute

इस प्रकार शुरू किया व्यवसायिक  सफर 

डॉ Vikas Divyakirti जी के व्यवसायिक जीवन का सफर भी दिल्ली से शुरू हुआ. इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्यापन का काम किया था. साल 1996 में इन्होंने पहले प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा को पास कर लिया. इसके पश्चात इन्होंने 1 साल तक गृह मंत्रालय के अंडर भी काम किया. गृह मंत्रालय में काम कर लेने के बाद इन्होंने फिर से अध्यापन का काम शुरू कर दिया और साल 1999 आते-आते इन्होंने सिविल (Vikas Divyakirti Biography In Hindi) सेवा की तैयारी करवाने वाले सबसे प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान दृष्टि आईएएस की स्थापना की.

मौजूदा समय में विकास दिव्यकीर्ति जी अध्यापन के कार्य में लगे होने के साथ-साथ दृष्टि करंट अफेयर टुडे नाम की मासिक पत्रिका के लिए प्रधान संपादन की भूमिका भी निभा रहे हैं. डॉ विकास दिव्यकीर्ति की तरफ से स्थापित किया गया दृष्टि इंस्टीट्यूट कोचिंग संस्थान देश में तमाम छात्रों को चाहे वह हिंदी मीडियम के हो या इंग्लिश मीडियम के हो. सभी को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करवा रहा है. साल 2017 में दृष्टि आईएएस का यूट्यूब चैनल भी बनाया, दृष्टि संस्थान में सिविल सेवा परीक्षा के लिए कई कोर्सेज ऑनलाइन भी उपलब्ध करवाए जाते है.

डॉ विकास दिव्यकीर्ति का परिवार

डॉ विकास दिव्यकीर्ति इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. बता दें कि यह एक बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं. उन्हें अपने परिवार के साथ समय (Vikas Divyakirti Biography In Hindi) बिताना काफी पसंद है. इनका विवाह एक अध्यापिका के साथ साल 1998 में हुआ था. इनकी पत्नी का नाम तरुण वर्मा है. इनका एक बेटा भी है जिसका नाम स्वास्तिक दिव्यकीर्ति है. इनकी पत्नी भी विकास सर के साथ ही दृष्टि कोचिंग संस्थान की सह संस्थापक के रूप में कार्य कर रही है. इनका पारिवारिक जीवन काफी सामान्य ही रहा है.

डॉ विकास दिव्यकीर्ति की कुछ अनकही बातें

  • प्रोफेसर के रूप में नौकरी करने के लिए इन्होंने यूजीसी जेआरएफ की परीक्षा भी पास की हुई है.
  • भारत की सर्वश्रेष्ठ परीक्षा कहीं जाने वाली लोक सेवा आयोग की परीक्षा इन्होने पहले ही प्रयास में पास ली थी.
  • दृष्टि कोचिंग को शुरू करने से पहले इन्होंने समाजशास्त्र में NET की परीक्षा भी पास की.
  •  इन्होंने अपने करियर में विभिन्न प्रकार की डिग्रियां हासिल की है. इसमें BA, MA, MPhil, LLB, PHD आदि शामिल है.
  • डॉ विकास दिव्यकीर्ति सर के पास हिंदी साहित्य में पीएचडी की डिग्री भी है.
  • डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने साल 1996 में दृष्टि कोचिंग सेंटर की स्थापना की थी, जो आज भारत के टॉप 5 यूपीएससी की तैयारी करवाने वाली संस्थाओं में से एक है.
  • डॉ विकास दिव्यकीर्ति सर ने साल 2017 में दृष्टि यूट्यूब चैनल की शुरुआत भी की, जो यूपीएससी की तैयारी के लिए जाना जाता है मौजूदा समय में इस चैनल पर 10.1 M Subscribers है.
  • डॉ विकास दिव्यकीर्ति Sir के पास 5 से ज्यादा डिग्रियां मौजूद है.

विकास दिव्यकीर्ति की नेटवर्थ

इन दिनों विकास दिव्यकीर्ति सर सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल होते हैं. इनके रील्स काफी Share किए जा रहे हैं. इनकी नेटवर्थ की बात की जाए तो ऑफिशियल (Vikas Divyakirti Biography In Hindi) रूप से इस बारे में कहीं भी जानकारी साझा नहीं की गई है, परंतु इनके यूट्यूब चैनल और इंस्टिट्यूट के हिसाब से उनकी कमाई का अनुमान लगाया जाए तो इनकी कुल नेटवर्थ 5 करोड़ से 10 करोड़ सालाना है. यह हर महीने 5 से 10 लाख रूपये आसानी से कमा लेते हैं.

  • Question 1) विकास दिव्यकीर्ति सर का जन्म कब हुआ था?

Answer : 26 December 1973.

  • Question 2) विकास दिव्यकीर्ति सर कहां के रहने वाले हैं?

Answer : इनका जन्म हरियाणा में हुआ था.

  • Question 3) विकास दिव्यकीर्ति सर का मोबाइल नंबर क्या है?

Answer : उनके कोचिंग संस्थान के नंबर के बारे में जानकारी दी गई है परंतु उनके मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी साझा नहीं की गई है.

  • Question 4) डॉ विकास दिव्यकीर्ति का इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक क्या है?

Answer : https://www.instagram.com/vikas_divyakirti/

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button