सोनीपत न्यूज़

Sonipat News: सोनीपत वासियों को बड़ी सौगात, अब स्टेशन पर नई दिल्ली कालका शताब्दी का होगा ठहराव

सोनीपत :- यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे समय-समय पर ट्रेनो के समय में बदलाव करता रहता है. आज अधिकतर नागरिक अन्य यातायात वाहनों की अपेक्षा Train में सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं. ट्रेन से समय की बचत तो होती ही है साथ ही यात्रियों को किराए में भी छूट मिल जाती है. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो भी अन्य वाहनों से Train ही बेहतर ऑप्शन रहता है. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए Railway ने दिल्ली और कालका के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को सोनीपत रेलवे Station पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय लिया है, जिससे यात्रियों को काफी फायदा होगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

train

पिछले लंबे समय से यात्री कर रहे थे मांग

उत्तरी रेलवे प्रवक्ता दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले काफी समय से यात्री दिल्ली कालका के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को सोनीपत रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव देने की माँग कर रहे थे. इस मांग को ध्यान में रखते हुए सोनीपत रेलवे स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय लिया गया है, साथ ही पानीपत रेलवे Station पर दिए जाने वाले ठहराव में बदलाव किया गया है. नई दिल्ली-कालका- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 12011 और 12012 को 20 अप्रैल से आगामी 6 महीने के लिए सोनीपत रेलवे स्टेशन पर ठहराव देने का फैसला लिया है.

20 अप्रैल से लागू होगा ठहराव 

जानकारी के लिए बता दे कि सोनीपत रेलवे स्टेशन पर यह ठहराव 20 April से आगामी 6 महीने के लिए लागू किया जाएगा. नई दिल्ली- कालका शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12011 सोनीपत Station से सुबह 8:20 बजे चलेगी. जबकि Train संख्या 12012 कालका- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस वापसी के लिए रात 8:52 बजे सोनीपत स्टेशन पर आकर रुकेगी. दोनों दिशाओं में यह ठहराव करीब 2-2 मिनट के लिए रहेगा. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

पानीपत रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन ठहराव में बदलाव

जहां एक तरफ नई दिल्ली- कालका शताब्दी एक्सप्रेस का सोनीपत में ठहराव जाएगा, वही दुर्ग उधमपुर सप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 20847 के पानीपत स्टेशन पर ठहराव समय में बदलाव किया गया है. 19 अप्रैल से Train पानीपत Station पर सुबह 8:51 की बजाय सुबह 8:36 पर पहुंचेगी. पानीपत Railway स्टेशन से यह ट्रेन 8:53 के स्थान पर सुबह 8:38 पर चलेगी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह महत्वपूर्ण बदलाव किए है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button