NDA Result 2023: हरियाणा के अनुराग सांगवान ने NDA मे हासिल किया 1st रैंक, पिता ने अफसर बनाने के लिए छोड़ा था घर
चरखी दादरी, NDA Result 2023 :- हरियाणा के युवा ने सिर्फ खेलों में बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. Medal जीतने के साथ-साथ हरियाणा के युवा बड़े-बड़े पदों पर भी नियुक्त हो रहें है. चरखी दादरी के अनुराग सांगवान ने यह साबित कर दिया है कि हरियाणा में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. अनुराग सांगवान ने साबित कर दिया है कि यदि किसी लक्ष्य को पाने के लिए सच्चे मन से परिश्रम किया जाए तो अवश्य ही आप वहां तक पहुंच सकते हैं. ऐसे युवा दूसरे युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनते हैं. तथा सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं.
NDA परीक्षा में हासिल किया प्रथम स्थान (NDA Topper)
चरखी दादरी के गांव चंदेनी निवासी अनुराग ने हरियाणा का नाम चमका दिया है. आज अनुराग पूरे भारत के लिए गौरव बन चुके हैं. अनुराग ने NDA की परीक्षा में पूरे देश में प्रथम स्थान (NDA Topper) हासिल किया है. अनुराग ने पूरे देश ही नहीं अपने क्षेत्र और अपने गांव को भी गौरवान्वित कर दिया है. उनकी इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है. पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने अपने गांव के बेटे द्वारा एनडीए टॉप करने पर अनुराग व परिवार को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की.
बेटे का सपना साकार करने के लिए शिफ्ट हो गए गुरुग्राम
आपको बता दें कि चरखी दादरी के गांव चंदेनी का रहने वाले अनुराग सांगवान के पिता जीवक सांगवान काफी समय पहले परिवार के साथ भिवानी आ गए थे. फिलहाल वो मानेसर में Private Job कर रहें है. उनका सपना था कि उनका बेटा बड़ा अधिकारी बने इसीलिए वह पूरे परिवार को लेकर गुरुग्राम में Shift हो गए. अनुराग के पिता ने भी अनुराग के लिए कठोर मेहनत की. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
पूरे गांव में खुशी का माहौल
दूसरी तरफ बेटे अनुराग ने भी अपने पिता की इस बात को गांठ बांध लिया और लगातार अपने लक्ष्य की तरफ परिश्रम करता रहा. और आखिरकार उसने मंजिल पा ही ली. एनडीए में अनुराग के Top आने पर पूरा गांव खुशी से लबालब है. अनुराग सांगवान द्वारा एनडीए परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सरपंच राज सिंह की अगुवाई में मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई गई.
हरियाणा के लिए गर्व का पल
वहीं पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने बताया कि मेरे गांव का बेटा एनडीए में देशभर में पहले स्थान पर आया है, यह उनके क्षेत्र और हरियाणा के लिए गर्व का पल है. सांगवान ने कहा कि उनके पोता-पोती भी एनडीए के माध्यम से ही Select हुए थे और वे देश सेवा कर रहें है.