Haryana Police: हरियाणा पुलिस के इस सब इंस्पेक्टर ने जीता सबका दिल, रोजाना साइकिल से गांव- गांव जाकर देते हैं ये संदेश
कैथल :- आज के समय में हर एक युवा नशे की चपेट में आ चुका है. अगर एक बार नशे की लत लग जाती है तो इससे छुटकारा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. इस नशे की लत को युवाओं से दूर करने के लिए Haryana Police के एक सब इंस्पेक्टर लोगों को जागरूक करते हैं. इन्होंने एक मुहिम शुरू की है जिसके तहत वह साइकल चला कर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए हिदायत देते हैं.
नशे को हटाने के लिए चलाई गई एक मुहिम
आप सब को तो पता ही होगा कि नशे की लत लगना कितना आसान है लेकिन इसे छुड़वाना उतना ही मुश्किल है. नशा आज के दौर में इस कदर बढ़ गया है कि धीरे-धीरे दीमक की तरह देश के भविष्य को अंदर से खोखला करता जा रहा है. आज के समय में युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ गई है और अपने भविष्य को खराब करने पर तुली हुई है. सरकार प्रशासन लगातार युवाओं को जागरूक करने का काम कर रही है. इसके लिए एक मुहिम भी चलाई गई है जिसका उद्देश्य नशे की लत से गर्त में जा रही युवा पीढ़ी को जागरूक करना है. हरियाणा पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर हर रोज सुबह साइकिल पर गांव गांव, शहर शहर जाते हैं और युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करते हैं.
हर रोज चलाते हैं साइकिल
Haryana Police SI डॉ. अशोक कुमार हर रोज सुबह 25 किलोमीटर का सफर साइकल से तय करते हैं. डॉ. अशोक ने कहा कि आज की पीढ़ी किस लिए नशे की तरफ ज्यादा आकर्षित होती है और इससे कैसे उनको दूर करवाया जा सकता है. डॉ अशोक कुमार ने ठान लिया है कि वह आसपास के क्षेत्र में नशे को खत्म करेंगे. उनका कहना है कि हम सिर्फ नशाखोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके नहीं बल्कि युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करके भी युवा पीढ़ी को बर्बाद होने से बचा सकते हैं.