Traffic Rule: अब NH-44 पर फुल स्पीड से दौड़ेंगी कारें, बढ़ाई गई गति सीमा- लेन भी निर्धारित
सोनीपत :- नेशनल हाईवे (NH)-44 पर अब ववाहन और भी Speed से दोड़ेंगे. अब Highway पर कारों की Speed Limit 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तय हो चुकी है. केवल इतना ही नहीं बल्कि वाहनों के लिए लेन को भी फिक्स किया गया है. यदि कोई लेन को तोड़ेगा तो उसका चालान होगा. यह Rule अभी जो सड़क बन चुकी है उन पर लागू होगा. जहां निर्माण कार्य चल रहा है वहां पर यह लागू नहीं होगा.
Speed Limit की गई है Fix
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से एनएच-44 पर बीसवां मील तक Board लगाए गए हैं. जिसमें कारों के लिए Maximum गति सीमा 100 किमी प्रति घंटा, कैंटर के लिए 80 और ट्रक व बड़े वाहनों के लिए 60 किमी तय हो चुकी है. सभी तालुको से अनुरोध किया गया है कि वह निर्धारित लेन में ही चलें.
लेन तोड़ने पर होगा चालान
स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि कोई चालक लेन तोड़ता है तो उसका चालान भी किया जाएगा. कारों के लिए 100 किमी तक गति सीमा तय होने से अब आपका सफर अच्छा होने वाला है. अब आपकी यात्रा कम समय में पूरी होगी और जल्दी ही अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाएंगे.
Hi