Haryana Pension News: हरियाणा मे पेंशन को लेकर बड़ा फैसला, लाखों लोगों को हुआ सीधा लाभ
चंडीगढ़, Haryana Pension News :- हरियाणा e- Governance के मामले में आगे ही रहता है. हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने e- Governance से सुशासन की दिशा में 3 नई पहल आरंभ की है. आपको बता दें कि इन तीन पहलो की माध्यम से लाभार्थी Digital रूप से और अधिक सशक्त बन सकेंगे.
हरियाणा सरकार की 3 नई पहले
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इन तीन नई पहलो में Proactive दिव्यांग पेंशन सेवा, ताऊ से पूछो व्हाट्सएप बोट तथा डब्लू यूडी विश्राम ग्रहों की Online रूम बुकिंग सुविधा शामिल है. CM ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि यह तीन ICT पहल राज्य सरकार के Paper less है तथा पारदर्शी शासन के दृष्टिकोण से मील का पत्थर साबित होंगी.
CM मनोहर लाल का बयान
प्रोएक्टिव दिव्यांग पेंशन सेवा के बारे में जानकारी देते हुए CM मनोहर लाल ने बताया कि राज्य सरकार सभी सरकारी सेवाओं को लोगों के घर द्वार पर पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है. इसके लिए अब हमने दिव्यांग व्यक्तियों को Automatic पेंशन का लाभ देने का निर्णय लिया है. आज से दिव्यांग पेंशन को भी परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़कर ऑटोमेटिक ढंग से पेंशन बनाने का कार्य शुरू किया जा रहा है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
कार्यालयों के चक्कर काटने से मुक्ति
CM ने कहा कि परिवार सूचना डाटा कोष में 60% से अधिक दिव्यांग के रूप में स्थापित व्यक्तियों के प्रसांगिक डाटा को हर महीने हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण द्वारा प्रमाणित किया जाएगा. सत्यापन के पश्चात पात्र पाए गए सभी दिव्यांगों का डाटा योजना द्वारा निर्धारित पात्रता मापदंड के अनुसार सेवा विभाग के साथ साझा किया जाएगा. इसके साथ ही CM ने बताया कि सेवा विभाग के जिला अधिकारी पेंशन शुरू करने के लिए इन नागरिकों की सहमति लेने के लिए उनके पास जाएंगे. सहमति देने वाले सभी दिव्यांगों की अगले महीने से पेंशन प्रारंभ कर दी जाएगी. सीएम ने कहा कि अब ऐसे लाभार्थियों को अपना लाभ पाने के लिए किसी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.