हरियाणा में सरसों उत्पादक किसानों के लिए बड़ा तोहफा, अबकी बार समय से पहले शुरू होगी सरकारी खरीद
चंडीगढ़ :- हरियाणा में सरसों उत्पादक किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. सीएम नायब सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस बार सरसों की फसल के मंडी में जल्दी आगमन को देखते हुए 28 मार्च की बजाय 15 मार्च से ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सरकारी खरीद शुरू कर दी जाए. उन्होंने रबी विपणन सीजन 2025- 26 के दौरान सरसों की खरीद करने बारे आयोजित हुई समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए.
108 मंडियों में होगी खरीद
सीएम नायब सैनी ने बताया कि सरसों खरीद के लिए प्रदेश में 108 मंडियां निर्धारित की गई है. उन्होंने खरीद एजेंसियों, मंडी बोर्ड और संबंधित विभागों को सरसों की खरीद सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए.
21.08 लाख एकड़ क्षेत्र में सरसों
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को अधिकारियों ने जानकारी दी कि राज्य में आम तौर पर 17 से 20 लाख एकड़ क्षेत्र में सरसों उगाई जाती है, लेकिन इस बार रबी फसल सीजन 2024- 25 के दौरान 21.08 लाख एकड़ क्षेत्र में सरसों उगाई गई है. ऐसे में अनुमानित उत्पादन 15.59 लाख मीट्रिक टन होने की संभावना है. इस साल केंद्र सरकार द्वारा सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5950 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि सरसों पर MSP का लाभ लेने के लिए किसानों को मेरी फसल- मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत और सत्यापित करवानी आवश्यक होती है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में सरसों की खरीद हैफेड एवं हरियाणा राज्य भण्डारण निगम द्वारा की जाएगी.