Haryana News

सिंगर मासूम शर्मा से 300 KM साइकिल चलाकर मिलने पहुंचा फैन, तो गिफ्ट में मिली 1 लाख की बाइक

हिसार :- हरियाणा के फेमस सिंगर मासूम शर्मा एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन इस बार वह गाने के बैन होने या और किसी विवाद के चलते नहीं, बल्कि अपनी इंसानियत के लिए चर्चा में हैं। बता दें कि उनका एक फैन आगरा से साइकिल चलाकर हरियाणा के जींद में उनसे मिलने के लिए पहुंचा। यह फैन उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है, जो वहां से करीब 310 किमी दूर साइकिल चलकर हरियाणा में मासूम शर्मा से मिलने के लिए पहुंचा। अपने फैन से मिलने के बाद मासूम शर्मा ने दरियादिली दिखाते हुए उसे 1 लाख रुपए की बाइक गिफ्ट में दी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

mashoom sharma

3 अप्रैल को साइकिल से निकला था युवक

यूपी के आगरा के रहने वाले सोमवीर बघेल को जब खबर मिली कि हरियाणा सरकार ने मासूम शर्मा के कई गाने बैन कर दिए हैं। तो उसने सिंगर से मिलने का फैसला किया। सोमवीर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वह साइकिल से हरियाणा के लिए जा रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसके बाद मासूम शर्मा ने लाइव आकर कहा था कि उनका एक फैन आगरा से हरियाणा उनसे मिलने के लिए आ रहा है। उन्होंने लोगों से युवक को सपोर्ट करने के लिए कहा। बता दें कि सोमवीर 3 अप्रैल को आगरा से निकला था, जो नोएडा, फरीदाबाद और पलवल होते हुए 5 अप्रैल को हरियाणा में जींद के जुलाना स्थित ब्राह्मणवास गांव पहुंचा। यहां पर मासूम शर्मा ने खुद फूल माला पहनाकर अपने फैन का स्वागत किया। साथ ही उसे हीरो कंपनी को नई बाइक दी। सोमवीर ने बताया कि जब वह अपने घर से निकला था, तो उसे यह भी नहीं पता था कि मासूम शर्मा से मिल पाएगा या नहीं। सिंगर का फैन उनसे मिलने के लिए साइकिल से आया था लेकिन बाइक से अपने घर वापस गया।

सरकार ने बैन किए थे मासूम शर्मा के गाने

बता दें कि पिछले महीने हरियाणा सरकार ने गन कल्चर को बढ़ावा देने की वजह से कई गानों को बैन किया था। इसको लेकर 14 मार्च को मासूम शर्मा ने लाइव आकर बताया कि सरकार ने 7 गाने बैन किए हैं, जिसमें 4 गाने अकेले उन्हीं के हैं। बैन किए गए गानों को लेकर काफी ज्यादा विवाद हुआ। वहीं, सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग सिंगर मासूम शर्मा का समर्थन कर रहे थे। उनसे मिलने के लिए आए फैन सोमवीर ने कहा कि वह हमेशा मासूम शर्मा को सपोर्ट करते रहेंगे। उसने बताया कि वह एक प्राइवेट नौकरी करता है, लेकिन उसे गाने का भी शौक है।

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे