हरियाणा के भिवानी जिले में बिछेगा 4 नए बाईपास का जाल, जारी हुई रिंग रोड की पहली तस्वीर
भिवानी :- सूबे की नायब सैनी सरकार (Nayab Saini Govt) प्रदेश में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में निरंतर नए प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में भिवानी जिले को कई नए बाईपास और हाइवे की सौगात मिलने जा रही है. शहर के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट करीब 45 किलोमीटर लंबे रिंग रोड का सपना बहुत जल्द पूरा होने वाला है. 43 किलोमीटर लंबे भिवानी- हांसी सड़क मार्ग को फोरलेन बनाया जा रहा है. भिवानी बाईपास निर्माण कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. इन दोनों प्रोजेक्ट्स के इसी साल के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद है. इसके अलावा, हांसी रोड के तिगड़ाना मोड़ से लोहारू रोड़ को जोड़ने के लिए 250 करोड़ रूपए से नया बाईपास बनाया जाएगा. इस नए बाईपास निर्माण के साथ ही भिवानी शहर के चारों तरफ करीब 45 किलोमीटर लंबा रिंग रोड का प्रारूप तैयार होगा, जिसके बाद भारी वाहनों को शहर में प्रवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

रफ्तार पकड़ेगा शहर का विकास
रिंग रोड निर्माण से भिवानी शहर का दायरा बढ़ेगा और विकास कार्य रफ्तार पकड़ेंगे. इसी के साथ दिल्ली- पिलानी नेशनल हाईवे पर चार नए बाईपास की अलाइनमेंट पर भी केंद्रीय मंत्रालय में मंथन चल रहा है. जिसकी अगुवाई खुद भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह कर रहे हैं. रोहतक रोड़ के निनान से लेकर चरखी दादरी और लोहारू रोड तक बाईपास बनाए जाने के बाद इसे जींद, महम और हांसी रोड से जोड़ने का काम चल रहा है. करीब 10 किलोमीटर दायरे में बाईपास का हिस्सा तैयार किया जा रहा है. इसमें भिवानी- हांसी का फोरलेन हाइवे भी शामिल हैं.
रिंग रोड के जरिए सभी हाइवे से कनेक्टिविटी
भिवानी शहर के चारों तरफ रिंग रोड का दायरा बनाने के लिए केवल तिगड़ाना मोड़ से लोहारू रोड तक करीब 10 किलोमीटर का हिस्सा ही बचता है. इस हिस्से में नए बाईपास निर्माण के लिए करीब ढाई करोड़ की परियोजना भी तैयार हो चुकी है. इसकी अलाइनमेंट भी केंद्रीय मंत्रालय के पास भेजी जा चुकी हैं. केंद्रीय मंत्रालय की बैठक होने का इंतजार है.
इसमें इन अलाइनमेंट पर अंतिम मोहर लगने के बाद भूमि अधिग्रहण और फिर बाईपास निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. रिंग रोड के जरिए शहर के सभी प्रमुख नेशनल और स्टेट हाईवे आपस में जुड़ जाएंगे. दूसरे राज्यों और शहरों से आने वालों को भिवानी शहर में प्रवेश करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि इसी रिंग रोड के जरिए अपने गंतव्य स्थान तक न केवल कम समय में पहुंचेंगे बल्कि शहर के ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी.