हरियाणा के इस जिले में बनेगा 800 मेगावाट का नया पावर प्लांट, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार
यमुनानगर :- हरियाणा के यमुनानगर में दीनबंधु सर छोटू राम थर्मल पावर प्लांट में 1400 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा. झज्जर के बाद अब यमुनानगर बिजली उत्पादन करने वाला राज्य का दूसरा जिला बन जाएगा. बता दें कि यहां पहले से ही 300- 300 मेगावाट की 3 इकाइयां चल रही हैं. अब 800 मेगावाट की तीसरी यूनिट का शिलान्यास 14 अप्रैल को किया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां चल रही हैं.
PM मोदी कर सकते हैं शिलान्यास
पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नई यूनिट का शिलान्यास करने आ सकते हैं. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इस दौरे को लेकर 14 अप्रैल की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है. भाजपा पदाधिकारियों द्वारा बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लांट के अलावा प्रदेश में कोयला आधारित 3 और थर्मल पावर प्लांट हैं. यमुनानगर में 800 मेगावाट की नई इकाई लगने के बाद प्रदेश का कुल उत्पादन 1400 मेगावाट हो जाएगा.
मेक इन इंडिया के तहत बनेगी नई यूनिट
वर्तमान में यहां 300- 300 मेगावाट की दो इकाइयों से बिजली बनाई जा रही है. इसके अतिरिक्त, जिले में करीब 40 मेगावाट पन बिजली यूनिट से भी उत्पादन किया जा रहा है. नई यूनिट को ‘मेक इन इंडिया’ के तर्ज पर स्थापित किया जाएगा, जो पूर्ण रूप से स्वदेशी होगी. फिलहाल, यहां 300- 300 मेगावाट की दो यूनिट्स लगाई जा चुकी हैं. जून 2024 में सरकार द्वारा 800 मेगावाट की नई यूनिट के निर्माण कार्य शुरू करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन चुनाव आचार संहिता और एनवायरमेंट क्लियरेंस न मिलने के कारण काम रुक गया था. इस परियोजना पर करीब 6,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे.