हरियाणा में पलवल- सोनीपत के बीच बिछेगी नई रेलवे लाइन, स्टेशन के लिए इन जगहों पर लगी मुहर
गुरुग्राम :- हरियाणा के औद्योगिक विकास को नई रफ्तार देने की दिशा में एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि 5,700 करोड़ रूपए की लागत राशि से प्रदेश में बनने वाले ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर को धरातल पर अमलीजामा पहनाने की तैयारियां तेज हो गई है. इस नई रेलवे लाइन के निर्माण की योजना से दिल्ली- NCR क्षेत्र के ट्रैफिक दबाव को कम करने में मदद मिलेगी.
सोनीपत- पलवल के बीच ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर
इस रेल कॉरिडोर का निर्माण IMT मानेसर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को नया रूप देगा और क्षेत्रीय विकास को गति प्रदान करेगा. बता दें कि हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HRIDC) ने पलवल, मानेसर और सोनीपत के बीच इस ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनाने की योजना बनाई है.
यह रेल कॉरिडोर दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों के बीच यातायात को सुगम बनाएगा. इसमें परिवहन के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया जाएगा, जिनमें माल परिवहन की गति और क्षमता में वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है. यह कॉरिडोर न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि भारी माल परिवहन के लिए भी एक बेहतरीन समाधान प्रदान करेगा.
माल ढुलाई होगा आसान
इस रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट का सेक्शन A धुलावट से बादशाहपुर तक रहेगा. यह नई रेलवे लाइन नूंह और गुरुग्राम जिले से होकर गुजरेगी. 126 किलोमीटर लंबे इस रेल कॉरिडोर निर्माण से इसपर रोजाना मालगाड़ी 5 करोड़ टन तक माल ढुलाई कर सकेंगी. इस रेल कॉरिडोर पर डबल स्टैक कंटेनर आसानी से गुजर सकेंगे, जिससे क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. डबल स्टैक कंटेनर तकनीक के उपयोग से माल परिवहन की क्षमता में बड़ा इजाफा होगा और यह खासतौर पर भारी और बड़े आकार के कंटेनरों के लिए लाभकारी साबित होगा.
यहां बनाएं जाएंगे स्टेशन
बताया जा रहा है कि इस रेल कॉरिडोर पर सोनीपत से तुर्कपुर, खरखौदा, जसौर खेड़ी, मांडौठी, बादली, देवरखाना, बाढ़सा, न्यू पातली, पंचगांव, IMT मानेसर, चंदला डूंगरवास, धुलावट, सोहना, सिलानी और न्यू पलवल पर स्टेशन बनाए जाएंगे.