Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
नई दिल्ली

खेती की जमीन पर घर बनाने के लिए आया नया नियम, बिना जाने ना बनाए घर

नई दिल्ली :- देखा जा रहा है कि देश भर के कई शहरों में प्रॉपर्टी की कीमत लगातार आसमान को टच करती जा रही है। ऐसे में ज्यादातर लोग बड़े शहरों को छोड़ छोटे इलाकों में जमीन खरीदने को भाग रहे हैं। इन जमीनों की खरीदारी केवल घर बनाने के लिए नहीं बल्कि कमर्शियल और इंडस्ट्रियल काम के लिए भी हो रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि खेती की जमीन (farming land) खरीद कर उस पर घर नहीं बनाया जा सकता।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

House ghar makan

 

खेती की जमीन पर घर बनाने के कुछ खास नियम (Rules for building a house on agricultural land)हैं जिनका पालन सबके लिए जरूरी है। इसके लिए खरीदार को जमीन का कनवर्जन कराना होता है। उसके बाद ही खेती की जमीन पर घर बना सकते हैं।कनवर्जन का नियम कुछ ही प्रदेशों में हैं। अधिकांश राज्यों में खेती की जमीन खरीद कर उस पर घर बनाना पूरी तरह से गैर-कानूनी है। तो आइए कनवर्जन के नियम (conversion rules)को जान लेते हैं जिसकी मदद से कोई व्यक्ति खेती की जमीन पर अपना घर बना सकता है। उदाहरण के लिए, यूपी सरकार (UP government)ने 2014 में “जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम” की धारा 143 को बदल दिया। अधिनियम में लगभग सभी बदलाव इसलिए किए गए ताकि रियल एस्टेट डेवलपर्स उपजाऊ भूमि पर निर्माण कर सकें।

कर्नाटक सरकार (Karnataka Government)ने खेती की जमीन को घर बनाने में इस्तेमाल करने के लिए 2022 में कर्नाटक भूमि राजस्व अधिनियम की धारा 95 में बदलाव किया। इसमें खरीदार को सेल्फ डिक्लेरेशन देना होता है जिसके तीन दिनों के भीतर जमीन के कनवर्जन की अनुमति मिल जाती है। हालांकि, आज तक आमतौर पर केवल सूखी या बंजर भूमि को ही कनवर्जन के लिए प्राथमिकता दी जाती है। मंजूरी देने से पहले यह भी देखा जाता है कि वह लोगों के रहने लायक इलाके में है या नहीं।

इस तरह होता है जमीन का कनवर्जन (land conversion)

कनवर्जन का नियम राज्यों में (land conversion rules) अलग-अलग होता है। आप किस राज्य में रहते हैं, वहां के नियम के हिसाब से जमीन का कनवर्जन होगा। कनवर्जन के लिए या तो जिले के राजस्व विभाग (District Revenue Department)में बात करनी होती है या फिर प्लानिंग अथॉरिटी से। इन दफ्तरों से इजाजत मिलने के बाद ही जमीन का कनर्वजन हो सकता है। अगर जमीन का बड़ा प्लॉट ले रहे हैं तो आपको अपने इलाके के टैक्स विभाग या प्लानिंग ऑफिसर से बात करनी होगी।

उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में किसी भी साइज की जमीन के मालिक को अपने शहरों की राजस्व एजेंसियों के पास जाना होगा। हालांकि, राजस्थान में जिन लोगों के पास 2,500 वर्ग मीटर तक ज़मीन है, उन्हें तहसीलदार से बात करनी होती है। इससे बड़े प्लॉट के लिए मालिक को उपविभागीय अधिकारी (लेकिन 10,000 वर्ग मीटर से अधिक नहीं) से अनुमति लेनी होती है। प्लॉट बहुत बड़ा हो तो लोगों को आमतौर पर राजस्थान राज्य के कलेक्टर या सरकार से अनुमति मिलती है।

 

कनवर्जन के लिए इन कागजों की जरूरत (documents for conversion)

मालिक का पहचान पत्र

मालिकाना हक, किरायेदारी और फसलों का रिकॉर्ड

सेल डीड और म्यूटेशन डीड

गिफ्ट पार्टिशन डीड अगर जमीन गिफ्ट में मिली हो

एनईसी यानी कि निल इनकंबरेंस सर्टिफिकेट

म्यूनिसिपल काउंसिल या ग्राम पंचायत से एनओसी

जमीन के मालिकाना हक का 7/12 कागज

सर्वे मैप

लैंड यूटिलाइजेशन प्लान

वाटर्स सर्टिफिकेट की पोर्टेबिलिटी

लैंड रेवेन्यू की रसीद

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button