अंबाला में महिला ने बस में दिया बच्ची को जन्म, महिलाओं की मदद से हुई डिलीवरी
अंबाला :- मंगलवार को अंबाला में इंसानियत और सूझबूझ की एक मिसाल देखने को मिली। एक गर्भवती महिला ने पंजाब रोडवेज की बस में बच्ची को जन्म दिया, जब वह अंबाला कैंट से बस में सवार हुई थी। यह बस हरिद्वार से पटियाला जा रही थी। जैसे ही बस कालका चौक के पास पहुंची, महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। बस के चालक ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए बस को पास के एक प्राइवेट अस्पताल के पास रोका और अस्पताल को सूचना दी।
बस में ही सुरक्षित डिलीवरी
उसी समय वहां से गुजर रहे नागरिक अस्पताल, अंबाला के एम्बुलेंस ड्राइवर राकेश कुमार ने हालात को समझा और तुरंत नागरिक अस्पताल में फोन कर सरकारी एम्बुलेंस मंगवाई। इसके बाद, ईएमटी राजकुमार ने अन्य महिला यात्रियों की मदद से बस में ही सुरक्षित डिलीवरी करवाई। डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा दोनों को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को पूरी तरह स्वस्थ बताया है। यह घटना दिखाती है कि संकट के समय पर अगर सभी मिलकर काम करें, तो बड़ी से बड़ी परेशानी भी हल की जा सकती है।