Aadhar Card वालो की हुई बल्ले- बल्ले, अब फ्री में मिलेगी ये बड़ी सुविधा
नारनौल :- भारत सरकार के द्वारा देश के नागरिकों को एक विशिष्ट पहचान संख्या देने के लिए Aadhar Card की शुरुआत की थी. इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जारी करता है. पिछले लंबे समय से भारत सरकार आधार कार्ड के Updation को लेकर बार- बार नोटिस जारी कर रहा है. इसके बावजूद भी लोग आधार कार्ड अपडेट नहीं करवा रहे है. विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अपडेट करवाना अनिवार्य है, वरना सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ नहीं ले पाओगे.
14 जून तक करवा सकते हैं फ्री आधार कार्ड अपडेट
हाल ही में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के द्वारा 14 June तक आधार कार्ड के लिए मुफ्त ऑनलाइन अपडेशन की सुविधा दी गई है. इस दौरान आधार Card में पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के Online अपडेशन के लिए निवासियों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. यदि नागरिक आधार कार्ड से जुड़ी विभिन्न Online सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो आधार कार्ड में अपने मोबाइल नंबर को जरूर Update करवाए. ताकि समय- समय पर दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी आपके Mobile नंबर पर भेजी जा सके.
8 से 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाना अनिवार्य
उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 June तक Free आधार कार्ड अपडेशन का कार्य किया जाएगा, जिसका आपको कोई शुल्क नहीं देना है. जिन नागरिकों के आधार कार्ड बने हुए 8 से 10 वर्ष हो चुके हैं, और उन्होंने अभी तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया है तो वह अब अपने नजदीकी CSC सेंटर जाकर अपडेट करवा सकते है. आधार सेवा केंद्र पर 50 रुपए देकर इसका लाभ उठा सकते हैं. जबकि UIDAI 3 महीने के लिए ऑनलाइन आधार दस्तावेज अपडेट सेवा शुल्क माफ कर दिया है.
सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए आधार कार्ड आवश्यक
जिन नागरिकों ने अपना आधार कार्ड Update नहीं करवाया है वह अपना आधार कार्ड अवश्य अपडेट करवाएं ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सके. आज किसी भी सरकारी योजना से जुड़ने के लिए आधार कार्ड आवश्यक रूप से अनिवार्य किया गया है. Online आधार सेवाओं का लाभ आप myaadhaar.uidai.gov.in और mAadhaar ऐप्प के माध्यम से लिया जा सकता है. जहां पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची भी उपलब्ध करवाई गई है.