Aadhar Card News: केंद्र सरकार का बड़ा कदम, अब नहीं पड़ेगी आधार कार्ड की जरुरत
नई दिल्ली :- केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों को एक विशेष पहचान संख्या देने के लिए Aadhar Card योजना की शुरुआत की थी. आज लगभग सभी सरकारी योजनाओं को Aadhar Card से जोड़ा गया है. बच्चे के जन्म से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने तक में Aadhar कार्ड की आवश्यकता पड़ती थी. परंतु अब आने वाले समय में जन्म और मृत्यु के रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. बिना आधार कार्ड के भी जन्म- मृत्यु रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा.
27 जून को जारी किया गया नोटिफिकेशन
सरकार ने रजिस्ट्रार जनरल के कार्यालय को बिना आधार Card के पंजीकरण करने की अनुमति दे दी है. 27 जून मंगलवार को सरकार की तरफ से एक Notification जारी किया गया था. इस अधिसूचना में कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में RGI कार्यालय को जन्म और मृत्यु के पंजीकरण के दौरान किए गए पहचान विवरण को प्रमाणित करने के लिए आधार के Database का उपयोग करने की अनुमति दे दी है. जानकारी के लिए बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा यह अनुमति जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1979 के तहत दी गई है.
आधार अपडेशन का चल रहा कार्य
सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार अब जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं होती. आज Aadhar कार्ड का प्रयोग पहचान पत्र के रूप में भी किया जा रहा है. सरकार के द्वारा Aadhar कार्ड को विभिन्न सरकारी योजनाओं से भी जोड़ा जा रहा है. फिलहाल आधार कार्ड के अपडेटेशन का कार्य किया जा रहा है. जिसने Aadhar कार्ड अपडेट नहीं करवाया है वो जल्द से जल्द आधार कार्ड को अपडेट करवा ले. वरना सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाओगे.