Aadhar Update: हरियाणा मे आधार अपडेट का कार्य हुआ शुरू, आप भी आधार कार्ड में तुरंत अपडेट करवाएं ये चीज
भिवानी :- हरियाणा सरकार ने प्रदेश के नागरिकों को एक विशेष पहचान संख्या देने के लिए आधार कार्ड की शुरुआत की थी. Aadhar Card में प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को 12 अंकों का एक नंबर दिया जाता है. सरकार द्वारा दी जा रही लगभग सभी योजनाओं में आधार कार्ड को जोड़ा जा रहा है. हरियाणा सरकार समय- समय पर लोगो को Aadhar Update करवाने के लिए जागरूक कर रही है, इसके बावजूद भी कुछ लोग आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाना रहे है. आधार Document अपडेट करवाने में भिवानी जिला प्रदेश के पहले 5 जिलों की List में शामिल हो गया है.
आधार अपडेट के कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
शुक्रवार को ADC लिंक ऑफिसर मनोज दलाल की अध्यक्षता में आधार परियोजना की समीक्षा के लिए गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में आधार अपडेटिंग के कार्य में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए गए. वही मनोज दलाल ने बताया कि भिवानी जिला आधार Updating में पहले 5 जिलों में शामिल हो गया है. नागरिक किसी भी CSC सेंटर में जाकर आधार अपडेट करवा सकते हैं. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
आधार अपडेशन को लेकर चलाया जाना चाहिए अभियान
ADC लिंक ऑफिसर मनोज दलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को तेजी के साथ आधार Update करवाने के आदेश दिए गए. वही उन्होंने कहा कि नागरिकों को आधार अपडेट करवाने को लेकर बार- बार जागरूक किया जाना चाहिए ताकि वे स्वयं भी अपना आधार अपडेट कर सके. वहीं आधार अपडेशन के लिए Education विभाग स्कूलों में विशेष शिविर लगाकर मेडिट्ररी आधार पर Aadhar अपडेटिंग का कार्य कर रही है.
नवीनतम डाटा अपडेट रखने के लिए आधार अपडेट होना जरूरी
प्रदेश के सभी नागरिकों को आधार अपडेट करवाना बेहद जरूरी है ताकि आधार Card को सही और नवीनतम जानकारियों के लिए अपडेट रखा जा सके. जन्म से 5 वर्ष के बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग पोस्टल बैंक के 24 टैब कार्य कर रहे हैं. सरकार कोशिश में लगी हुई है कि जिन नागरिकों के आधार अपडेट नहीं हुए हैं उनके आधार को भी जल्द अपडेट किया जा सके. सरकार समय- समय पर आधार कार्ड अपडेशन को लेकर विशेष मुहिम चला रही है.