Aadhaar ATM: अब पैसे निकालने के लिए बैंक या ATM जाने की नहीं होगी जरूरत नहीं, सीधे आपके घर आएगा पैसा
नई दिल्ली, Aadhaar ATM :- कैश निकालने के लिए अक्सर आपको एटीएम की जरूरत होती है. पर अब आपको पैसे निकालने के लिए बैंक या ATM नहीं जाना होगा, अब Cash खुद आपके पास आएगा. जी हाँ ऐसा भी हो सकता है. सुनने में यह अजीब हो सकता है , लेकिन आधार एटीएम (Aadhaar ATM) की सहायता से ये हो सकता है. पोस्टमैन आपके घर तक Cash देने आएगा.
क्या है Aadhaar ATM
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से आप बिना बैंक या ATM गए ही कैश निकाल सकते हैं. आइये विस्तार पूर्वक जानते हैं कि आधार एटीएम क्या है. आधार एटीएम एक ऐसी Service है, जो आपको घर बैठे कैश निकालने की सुविधा प्रदान करती है. आधार एटीएम सर्विस का अर्थ है आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्विस (AePS). AePS का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक Account को आधार नंबर से Link करना होगा.
आधार टू आधार फंड कर सकते है Transfer
इस आधार एटीएम सर्विस की Help से खाताधारक के बायोमेट्रिक का Use करके बैंकिंग सर्विस दी जाती है. आधार से लिंक बैंक खातों के ग्राहकों की बायोमेट्रिक डिटेल से उन्हें बेसिक बैंकिंग सर्विस की सुविधा जैसे कैश विड्रॉल, बैलेंस इंक्वायरी, कैश विड्रॉल, मिनी स्टेटमेंट जैसी सर्विस घर पर Offer की जाती है. यही नहीं इस सर्विस की मदद से आप आधार टू आधार फंड Transfer भी कर सकते हैं.
₹10000 तक का कर सकते हैं कैश ट्रांजैक्शन
अगर आपने अपने एक आधार नंबर से कई बैंक खातों को लिंक कर रखा है तो Transaction के वक्त आपको अपना बैंक खाता Select करना होगा, जिससे आप कैश निकालना चाहते हैं. इस सर्विस से आप 10,000 रुपये तक का कैश ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम कैश घर पर मंगवाने पर आपको कोई Fees नहीं देना है, मगर डोर स्टेप सर्विस के लिए बैंक आपसे Charge जरूर लेगा.
इस प्रकार ले सकते है सर्विस का लाभ
- इस सर्विस का लाभ लेने के लिए IPPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहाँ पर डोर स्टेप का ऑप्शन Select करना होगा.
- यहाँ आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस, पिन कोड जैसी Detail भरनी होगी.
- अब उस बैंक का नाम भरना होगा , जहां आपका खाता हैं.
- इसके बाद I Agree पर क्लिक कर सब्मिट करना होगा.
- थोड़ी देर में पोस्टमैन आपके घर Cash लेकर आ जाएगा.