Aadhar Card Update: आधार कार्ड में सिर्फ इतनी बार करवा सकते हैं बदलाव, जाने क्या हैं आधार अपडेट से जुड़े नियम
नई दिल्ली, Aadhar Card Update :- केंद्र सरकार ने देश के प्रत्येक नागरिक को एक विशिष्ट पहचान संख्या देने के लिए आधार कार्ड योजना की शुरुआत की थी. आधार कार्ड में प्रत्येक व्यक्ति को पहचान संख्या के तौर पर 12 अंकों की संख्या दी जाती है. UIDAI द्वारा भारतीय नागरिकों को आधार कार्ड जारी किए जातेेे है. आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम, Phone नंबर, जेंडर और Address दिया होता है. यदि आपके आधार कार्ड में भी इन Details में से कोई जानकारी गलत है तो आप उसे बदलवा सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप कौन सी डिटेल कितनी बार Update करवा सकते हैं.
आधार कार्ड में सभी जानकारियां सही होना जरूरी
यदि आधार कार्ड में आपका नाम गलत है तो आप केवल 2 बार ही अपने नाम को Update करवा सकते हैं. इसके अलावा यदि आधार Card में आपकी जन्म तारीख गलत है तो आप इसे केवल एक बार ही बदलवा सकते हैं. वहीं अगर आप आधार कार्ड में जेंडर चेंज करवाना चाहते हैं तो आप जेंडर को केवल एक बार ही बदलवा सकते है. आधार कार्ड को आज सरकार द्वारा दी जा रही सभी योजनाओं से जोड़ा गया है, इसलिए आधार Card में सभी जानकारी ठीक होना बेहद जरूरी है, वरना आप सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं से वंचित रह जाएंगे.
एड्रेस को कितनी बार करवा सकते हैं अपडेट
वहीं अगर आप आधार कार्ड में Address बदलवाना चाहते हैं तो एड्रेस के मामले में आपको थोड़ी राहत दी गई है. आप जितनी बार चाहे Address को बदलवा सकते हैं. इसके अलावा यदि आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो आप नजदीकी CSC सेंटर जाकर अपना Phone नंबर अपडेट करवा सकते हैं. यदि आप नाम, जन्म तिथि और जेंडर में से किसी को 1 या 2 से अधिक बार Change करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधार क्षेत्रीय कार्यालय में जाना होगा.
अधिक बार जानकारी अपडेट करवाने के लिए जरूरी कार्य
यदि आप Name, जेंडर और जन्मतिथि में से किसी यह जानकारी को दो से अधिक बार बदलवाना चाहते हैं तो आपको आधार क्षेत्रीय कार्यालय जाना होगा या [email protected] पर ईमेल भेजना होगा. इसके बाद आपको जो भी डाटा बनवाना है उसका Proof सहित कारण देना होगा. इसके बाद कार्यालय इसका ड्यू- डिजिलेंस करेगा यदि आपके द्वारा की अपील सही पाई जाती है तो फिर आपको क्षेत्रीय कार्यालय डाटा में परिवर्तन करने के लिए मंजूरी दे देगा.