Aadhar Card Update: आधार कार्ड वालों की चांदी ही चांदी, सरकार ने कर दिया हजारों रूपए बचाने का जुगाड़
नई दिल्ली, Aadhaar Card Update :- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की तरफ से आधार डिटेल मुफ्त में अपडेट करवाने की Last Date 14 जून 2023 निर्धारित की गई थी. अब UIDAI की तरफ से अंतिम डेट बढ़ाने का फैसला लिया गया है. यह खबर सुनकर सभी आधार यूजर्स खुश होने वाले हैं. 14 जून तक जिन्होंने Aadhar Card Update नहीं करवाया था. उन्हें आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ते, परंतु अब सरकार की तरफ से लास्ट डेट बढ़ा दी गई है.
यह लोग जरूर करवाएं अपना आधार अपडेट
अब सभी User’s Free में ही अपनी डिटेल को Update करवा पाएंगे. आधार प्राधिकरण की तरफ से ऐसे यूजर से आधार तत्काल अपडेट करवाने की अपील की गई है, जिनका आधार जारी हुए 10 साल से ज्यादा का समय हो गया है और उन्होंने अभी तक भी डिटेल अपडेट नहीं करवाई है. आधार प्राधिकरण ने मुफ्त अपडेट सेवा को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है. ऐसे में यदि आप भी अपने आधार को अपडेट नहीं करवा पाए हैं, तो तुरंत करवा ले.
14 सितंबर तक बढ़ाई गई अंतिम तिथि
अब सभी को अपना आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए और समय मिल गया है, इसके बाद शायद ही Government की तरफ से अंतिम तिथि बढ़ाई जाए. आधार प्राधिकरण ने आधार यूजर्स को डेमोग्राफीक डिटेल मुफ्त में अपडेट करने के लिए 15 मार्च से 14 June 2023 तक का समय दिया था. 14 जून डेडलाइन बीते दिन खत्म हो गई, इसके बाद आधार प्राधिकरण की तरफ से मुक्त डिटेल्स अपडेट करवाने की Last Date को बढ़ाकर 14 सितंबर 2023 कर दिया गया है.
इस प्रकार करवा सकते हैं अपडेट
- इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा.
- अब लॉगिन करें और ‘नाम, लिंग, जन्म तिथि और पता अपडेट’ को सेलेक्ट करें.
- उसके तुरंत बाद आपके पास ओटीपी आएगा. OTP डालकर लॉगिन करें.
- डेमोग्राफिक विकल्पों की सूची से ‘एड्रेस’ चुनें और ‘आधार अपडेट करने के लिए प्रोसीड पर Click करें.
- अब आपको स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी है और जरूरी डेमोग्राफिक जानकारी भरनी है.
- इस तरह आधार अपडेट की रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी और आधार स्टेटस अपडेट मिल जाएगा.