Aadhar Update Fees: अब फ्री में अपडेट कर सकते है आपका आधार कार्ड, इस तरह से बचा पाएंगे आपके 50 रुपये
टेक डेस्क, Aadhar Update Fees :- आज के समय में आधार आईडी सबसे ज्यादा जरूरी Document हो गया है. हर जगह पर हमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. लेकिन बहुत बार हमें अपने आधार कार्ड में कुछ बदलाव करवाने पड़ते हैं. इसलिए आधार आईडी जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण आधार कार्ड में बदलाव करने के ₹50 शुल्क लेती है. यूआईडीएआई के पास एक विशेष ऑफर विंडो चल रही है. यहां पर आप बिना शुल्क (Aadhar Update Fees) दिए अपने आधार कार्ड को Update करवा सकते हैं. 3 महीने का यह विंडो 15 मार्च से शुरू हुआ था और इसकी अंतिम तिथि 14 जून है.
बिना शुल्क करवाएं आधार कार्ड में बदलाव
पूरे भारत देश में सभी लोगों को आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य है. 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या से जुड़े किसी उपयोगकर्ता को अगर कोई भी परिवर्तन करवाना है तो यूआईडीएआई आमतौर पर ₹50 शुल्क लेती है. काफी बार होता है कि उपयोगकर्ता को अपनी पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण जैसे विवरणों को बदलवाना पड़ता है. खासकर अगर आधार आईडी 10 साल से पहले जारी की गई है तो उसमें संशोधित करवाने में हमें ₹50 शुल्क देना होता है.
केवल My Aadhar Portal पर मिलेगी यह सुविधा
अगर आप मुफ्त यूआईडीएआई सेवा को पाना चाहते हैं तो यह केवल माय आधार पोर्टल पर ऑनलाइन मिलेगी. अगर आप अपने आसपास के आधार केंद्र पर जाकर अपने आधार कार्ड में चेंज करवाते हैं तो आपको ₹50 शुल्क देना ही होगा.
ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं Aadhar Update
आप ₹50 बचाकर अपने आधार कार्ड में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना होगा और एक Procedure को Follow करना होगा.
- सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहां पर आपको माई आधार मैन्यू का ऑप्शन दिया जाएगा वहां पर क्लिक करना होगा.
- यहां पर आपको अपडेट योर आधार ऑप्शन को चुनना होगा.
- अपडेट डेमोग्राफिक डाटा ऑनलाइन ऑप्शन को चुनना होगा.
- इसके बाद आपके सामने प्रोसीड टू अपडेट आधार ऑप्शन होगा इस पर क्लिक करना होगा.
- अब आपसे आपका आधार कार्ड नंबर मांगा जाएगा. आप अपने आधार कार्ड नंबर को यहां दर्ज करें.
- कैप्चा सत्यापन करें.
- सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.
- आपके पास एक नया ओटीपी आएगा उस ओटीपी को अपलोड करें.
- अपडेट डेमोग्राफिक डाटा के Option पर क्लिक करें. उसके बाद अपडेट करने के लिए विवरण का विकल्प चुने.
- जो नया विवरण आपको दर्ज करना है उसको दर्ज करें.
- जितने भी जरूरी दस्तावेज आप से मांगे जाए उन सभी दस्तावेज की फोटो कॉपी को अपलोड करें.
- एक बार चेक करें कि दी गई जानकारी सही है या नहीं.
- ओटीपी डाल कर सबमिट करें.
आप 15 मार्च से लेकर 14 जून तक Online वेबसाइट पर बिना पैसा खर्च किए अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं. इसके बाद अगर आप कोई बदलाव करेंगे तो आपको उसके लिए शुल्क देना होगा.