Aaj Sone Ka Bhav: दिवाली के बाद औंधे मुँह गिरे सोने के रेट, रिकॉर्ड स्तर तक गिरे दाम
नई दिल्ली, Aaj Sone Ka Bhav :- देशभर में 12 November को दीपावली पर्व मनाया गया, इस अवसर पर सोने चांदी के भाव आसमान छू रहे थे. जहाँ एक तरफ दीपावली तक Gold के भाव में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी, वहीं दीपावली के बाद से ही Gold- Silver की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. अगर आपने दिवाली पर सोना नहीं खरीदा और सोने के भाव कम होने का इंतजार कर रहे थे तो यह समय सोना खरीदने के लिए बेहतरीन है.
गोल्ड के भाव में आई कमी
गोवर्धन के दिन मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के भाव 59,600 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 69,500 रुपए प्रति किलोग्राम के करीब दर्शाए गए हैं. धनतेरस के अवसर पर सोने चांदी एवं अन्य वस्तुओं पर लगभग 30,000 करोड रुपए का कारोबार हुआ जबकि इस दिन 27,000 करोड रुपए का सोना और 3000 करोड रुपए की चांदी का व्यापार हुआ. MCX पर सोने का भाव 0.09 फ़ीसदी गिरकर 59,698 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 0.67 फिसदी गिरकर 69,561 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए.
22 कैरेट सोने का भाव
स्थान भाव प्रति 10 ग्राम
- दिल्ली 55,600 रुपए
- मुंबई 55,450 रुपए
- कोलकाता 55,450 रुपए
- चेन्नई 55,900 रुपए
सोने की शुद्धता की पहचान
MCX की भारतीय इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने के भाव में भारी गिरावट देखने को मिली. Monday को कॉमिक्स पर सोने का भाव 0.80 डॉलर यानी की 0.04 फ़ीसदी गिरावट के साथ 1951.30 डॉलर प्रति हार्स था जबकि चांदी के भाव 0.231 डॉलर यानी 1.04 फीसदी गिरावट के साथ 22.05 डॉलर दर्ज किया गया. साथ ही ग्लोबल Gold के भाव में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिले. इंडियन स्टैंडर्ड आर्गेनाइजेशन के माध्यम से सोने की शुद्धता की पहचान की जा सकती है क्योंकि इस पर सोने की शुद्धता पहचान के लिए हॉलमार्क दिए जाते हैं जों निम्न है-
सोना कैरेट हॉलमार्क
- 24 कैरेट 999
- 23 कैरेट 958
- 22 कैरेट 916
- 21 कैरेट 875
- 18 कैरेट 750