Aaj Sone Ka Bhav: सर्राफा बाजार में औंधे मुंह गिरे सोने के दाम, खरीदारी से पहले चेक करे10 ग्राम गोल्ड का ताजा भाव
नई दिल्ली, Aaj Sone Ka Bhav :- अगर आप इन दिनों सोना खरीदने का प्लान बना रहे है तो जल्दी कीजिये क़्यूँकि Gold और Silver के भाव में गिरावट देखी जा रही है. गोल्ड के भाव की बात करें तो आज यह एमसीएक्स एक्सचेंज पर लाल निशान पर Trade कर रहा है. पिछले कुछ दिनों से सोना कमी के साथ खुल रहा है. वहीं कल यानी मंगलवार को गोल्ड एमसीएक्स एक्सचेंज पर कमी के साथ बंद हुआ था. सोने और चांदी दोनों के ही दामों में गिरावट देखी जा रही है.
कम हुए सोने के दाम
कुछ समय पहले सोने के भाव तेज हो गए थे. सोना 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को भी पार कर चुका था. हालांकि अब फिर से दाम कम हो गए हैं. एमसीएक्स Exchange पर बुधवार की सुबह 5 अक्टूबर 2023 को डिलीवरी वाला सोना गिरावट के साथ 58450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर Open है. वहीं 5 दिसंबर 2023 को जिस सोने की Delivery है वह आज गिरावट के साथ 58895 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है. 5 फरवरी 2024 को डिलीवरी वाला सोना आज 59171 रुपये प्रति 10 ग्राम पर Open हुआ है.
वैश्विक स्तर पर भी देखी जा रही है कमी
अगर चांदी की कीमतों के बारे में बात करें तो इसमें भी गिरावट देखी जा रही है. MCX पर बुधवार की सुबह 5 दिसंबर 2023 को डिलीवरी वाली चांदी का भाव कमी के साथ 71500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर खुला है, जो मंगलवार की शाम को 71777 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. वहीं 5 मार्च 2024 को डिलीवरी वाली चांदी का भाव 72901 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला है. यदि वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों के बारे में बात की जाए तो यहाँ भी गिरावट देखी जा रही है. कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 0.26 फीसदी या 4.90 डॉलर की कमी के साथ 1,914.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नज़र आया वहीं, सोने का वैश्विक हालिया भाव 1898.35 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नज़र आएगा.
चांदी के भाव भी कम
कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव में बुधवार को कमी आई है. कॉमेक्स पर बुधवार की सुबह चांदी 1.06 फीसदी या 0.25 डॉलर की कमी के साथ 22.95 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती नज़र आई. वहीं, चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत भी गिरकर 21.53 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है. सोने और चांदी की कीमतों में कल यानी मंगलवार को भी कमी दर्ज हुई है. कल भी एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने और चांदी के दाम गिरावट के साथ खुले थे व पूरे दिन इनमें गिरावट देखी गई थी.