Aaj Sone Ka Bhav: सोने के भाव ने फिर मारी एक लम्बी छलांग, चांदी रिकॉर्ड लेवल पर हुई सस्ती
नई दिल्ली, Aaj Sone Ka Bhav :- 19 अक्टूबर 2023 को सोने की कीमत में बढ़ोतरी तथा चांदी की कीमत में कटौती देखने को मिली. अब सोने की कीमत 69000 प्रति 10 ग्राम के पार है, वहीं चांदी के भाव 71,000 रूपए प्रति किलो से Trade कर रही है. Indian Bullion and Jewelers Association के अनुसार बुधवार की शाम को 24 कैरट सोना 59,885 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो बृहस्पतिवार को सुबह 59,885 रुपए हो गया. वर्तमान समय में 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 59,885 रुपए है तथा 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 71,300 रूपये है.
चांदी की कीमत में गिरावट
Official Website ibjarates.com के अनुसार वीरवार की सुबह 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 59645 पहुंच गई है. इसके साथ ही 916 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना वीरवार को 54,855 रूपए पर Trade कर रहा था. हालांकि बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत में कटौती देखने को मिली है. 999 प्योरिटी वाली 1 किलो चांदी अब 71,300 रूपए पर Trade कर रही है.
मिस कॉल से जाने सोने चांदी का भाव
ibja की तरफ से केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियां के अलावा शनिवार तथा रविवार को गोल्ड रेट जारी नहीं किए जाते हैं. यदि आप 22 कैरट तथा 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानना चाहते हैं तो 8955664433 पर मिस कॉल करें. मिस कॉल के कुछ ही देर बाद एक SMS के माध्यम से आपको गोल्ड के रेट पता चल जाएंगे. इसके साथ ही आप लगातार अपडेट्स पाने के लिए www.ibja.com या ibjarates.com पर जा सकते हैं.