Aaj Sone Ka Bhav: तुरंत करे सोने की खरीददारी, अगले हफ्ते रॉकेट की रफ़्तार से उछलेंगे भाव
नई दिल्ली, Aaj Sone Ka Bhav :- सोमवार को सोने तथा चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली है. त्योहारों का Season आते ही सोना फिर से अपना रंग दिखने लगा है. इन दिनों सोने – चांदी के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यदि आप भी सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो देर मत कीजिए, क्योंकि दिवाली के समय Aaj Sone Ka Bhav और ज्यादा बढ़ाने की संभावना है.
सोने के भाव ने लगाई छलांग
आधिकारिक Website ibjarates.com के अनुसार सोमवार को 995 Purity वाला गोल्ड 58,801 रूपए प्रति 10 ग्राम पर Trade कर रहा था. इसके साथ ही 916 प्योरिटी वाला सोना 54,077 रूपए प्रति 10 ग्राम पर Trade कर रहा है. 750 Purity वाले गोल्ड की कीमत 44,270 रूपए प्रति 10 ग्राम है. 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत में आज बढ़ोतरी होकर इसकी कीमत 34,536 रुपए पहुंच गई है. यदि बात करें चांदी की तो 999 Purity वाली चांदी की कीमत 70,572 रुपए हो गई है.
राष्ट्रीय राजधानी में सोने के भाव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 60,600 रूपए प्रति 10 ग्राम है. इसके साथ ही 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 55,410 रुपए प्रति 10 ग्राम पर Trade कर रही है.
अन्य राज्यों में सोने के भाव
मुंबई
- 22 कैरेट सोना – 55,410 रूपए प्रति 10 ग्राम
- 24 कैरेट सोना – 60,110 रुपए प्रति 10 ग्राम
कोलकाता
22 कैरेट सोना – 55,100 रूपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना – 60,110 रुपए प्रति 10 ग्राम
चेन्नई
22 कैरेट सोना – 55,560 रूपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना – 60,610 रूपए प्रति 10 ग्राम
बेंगलुरु
22 कैरेट सोना – 60,110 रुपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना – 60,110 रुपए प्रति 10 ग्राम