Aaj Sone Ka Bhav: सोना हुआ 3800 रूपए महंगा, जल्द 70,000 रुपए पहुंच सकता है भाव
नई दिल्ली, Aaj Sone Ka Bhav :- सोने की कीमत में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. सोने का भाव हर दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है. शनिवार को गोल्ड की कीमतों में लगातार सातवें दिन तेजी देखने को मिली है. वर्तमान समय में गोल्ड का भाव 66,000 रुपए के लेवल को भी पार कर गया है. एक्सपर्ट का कहना है कि डॉलर के कमजोर होने तथा फैड रिज़र्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से सोने के भाव में तेजी देखने को मिल रही है.
66000 से महंगा हुआ सोना
मल्टी कमोडिटीज एक्सचेंज पर पहली बार गोल्ड की कीमत 66000 रुपए के पार चली गई है. इस हफ्ते गोल्ड के दाम 66,023 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए हैं. आपको बता दे कि मार्च महीने से लेकर अब तक गोल्ड की कीमतों में 3,800 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. फरवरी के आखिरी कारोबारी दिनों में सोने की कीमत 62,356रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. मार्च महीने में 8 मार्च को गोल्ड ने 66,356 रुपए प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया था. इस तरह सोना पिछले 3 महीने में 3,789 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ गया है.
देश को को मिला 20% रिटर्न
यदि किसी निवेशक ने फरवरी में गोल्ड में निवेश किया होगा तो उसको अच्छा फायदा मिला है. पिछले 1 साल में सोने की कीमतों में लगभग 11,000 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले 1 साल में गोल्ड ने निवेश को को लगभग 20 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है.
सोना जाएगा 70000 के पार
कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले समय में गोल्ड की कीमतों में ठहराव आ सकता है क्योंकि निवेदक इतनी तेजी के बाद मुनाफा वसूली कर सकते हैं. परंतु फैड रिजर्व ब्याज दरों में कटौती को देखते हुए सोने की कीमत और भी ऊपर जा सकती है. बताया जा रहा है कि इस साल सोने का भाव 70,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक भी जा सकता है.