Aaj Sone Ka Bhav: सोने की कीमतों ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची कीमत
नई दिल्ली, Aaj Sone Ka Bhav :- जैसा की आपको पता है कि दिन-प्रतिदिन सोने और चांदी की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. आज की इस खबर में हम आपको सोने की नई कीमतों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. वैसे तो भारत में हर समय ही ग्राहक सोना खरीदना पसंद करते हैं, परंतु धनतेरस और अक्षय तृतीया पर इसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है. अक्षय तृतीया आने से पहले ही सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है.
सोने की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में 350 रुपए की तेजी दर्ज की गई, जिसके बाद 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 67350 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई. पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी 200 रुपये की तेजी दर्ज की गई. इसके बाद चांदी की कीमतें 77450 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
75000 तक जा सकती है सोने की कीमते
यदि पिछले 6 महीना की बात की जाए, तो गोल्ड की कीमतों में तकरीबन 11000 रुपए प्रति 10 ग्राम की वृद्धि दर्ज की जा चुकी है. वही कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार आने वाले समय में सोने की कीमतों में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है. वित्त वर्ष 2025 में सोने की कीमत 75000 के आसपास जा सकती है, इसकी भी पूरी उम्मीद जताई जा रही है. सोने की डिमांड की वजह से ही आने वाले समय में इसकी कीमतों में आपको और भी इजाफा देखने को मिल सकता है.