Aaj Sone Ka Bhav: आज औंधे मुंह चौपट हुए सोने के दाम, 10 ग्राम का रेट सुन टूट पड़े ग्राहक
नई दिल्ली, Aaj Sone Ka Bhav :- अगर आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह सही अवसर है. आपको बता दें कि भारतीय सर्राफा बाजारों में सोना खरीदने का यह सुनहरा मौका है. आप बहुत ही सस्ते में सोने की खरीदारी कर सकते हैं. यह आपके लिए एक सुनहरे Offer की तरह है. वैसे तो Aaj Sone Ka Rate काफी महंगे हैं, लेकिन फिलहाल सोना High रेट से काफी सस्ते में बिक रहा है. ऐसे में आपको इस मौके का लाभ जरूर उठाना चाहिए.
सोने के दामों में आई कमी
कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोने के दाम काफी नीचे आ गए. यदि आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले सभी कैरेट का रेट जान लें, जिससे आपको कोई Problem न आए. देश के सर्राफा बाजार में आप बहुत ही सस्ते में सोना खरीदकर घर ला सकते हैं. Market में 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाले गोल्ड के प्राइस में आज कमी देखी गई, जिसके बाद 10 ग्राम 62262 रुपये प्रति दस ग्राम पर Record किया गया है.
इस प्रकार है सोने के भाव
इसके साथ 995 प्योरिटी(23 कैरेट) वाले सोने की कीमत 62013 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई है. इसके अतिरिक्त 916 प्योरिटी(22 कैरेट) वाले सोने का भाव 57032 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा. 750 प्योरिटी(18 कैरेट) वाले सोने के दाम 46697 रुपये प्रति दस ग्राम देखें गए है. 585 प्योरिटी (14 कैरेट) वाले गोल्ड का रेट 36423 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज हुआ.
सिर्फ Miss Call से जाने दाम
देश के सर्राफा बाजारों में यदि आप सोना खरीदने की Planning कर रहे हैं तो फटाफट यहाँ से इस बारे में जानकारी प्राप्त कर ले. आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए सिर्फ 8955664433 पर मिस्ड कॉल देनी होगी. इसके कुछ ही देर बाद आपको SMS के जरिए Rates की जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी.