गैजेट

AC Blast Reasons: आपका AC भी बॉम्ब की तरह हो सकता है ब्लास्ट, गर्मियों में चालू करने से पहले जाने ये बात

इलेक्ट्रॉनिक :- गर्मियों का मौसम आने के साथ – साथ Air Conditioner की Demand भी काफी बढ़ जाती है. सभी लोग गर्मी से बेचैन रहते हैं तथा ठंडक पाने के लिए AC का उपयोग करते हैं. क्या आप जानते हैं एक Electronic Product होने के कारण AC में Blast होने का खतरा भी बना रहता है. कुछ Reports के अनुसार AC में हुए Blast के कारण लोगों की जानें भी गई है. कई बार ऐसा भी देखा गया है कि AC में आग तो लग जाती है, परंतु धमाका हो यह बात जरूरी नहीं है. अतः आपको AC का उपयोग करते समय कुछ बातों को हमेशा ध्यान रखना चाहिए.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ac

उपयोग करते समय बरतें सावधानी

भारत जैसे देशों में आजकल AC का चलन काफी बढ़ गया है. बढ़ते AC के उपयोग से इसमें Blast होने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. इसलिए आवश्यकता है कि आप AC का उपयोग करते समय कुछ सावधानियां बरतें. इसे आपके AC की Performance तो बढ़िया होगी साथ ही साथ आपको अपनी सुरक्षा से भी किसी प्रकार का समझौता नहीं करना होगा और आप पर Safe रहेंगे. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

AC में ब्लास्ट के कारण

AC  में ब्लास्ट होने के मुख्य कारण निम्नलिखित है

  • पुरानी और घटिया किस्म के AC का उपयोग करना.
  • कंप्रेसर में गंदगी होना. इससे AC का compressor जाम हो जाता है.
  • इसके अलावा AC का Size कमरे के हिसाब से नहीं होगा तो AC से निकलने वाली गैस से AC तथा कमरा जाम हो सकते हैं.
  •  यदि आप AC का उपयोग लगातार लंबे समय तक करते हैं तो इससे यह गर्म हो जाता है और इसमें Short Circuit होने की संभावना बढ़ जाती है.
  •  बिजली के उपयोग से हाई High voltage electronic product पर दबाव बढ़ता है.
  •  लंबे समय तक AC की Service नहीं कराने के कारण भी AC खराब होने की संभावना रहती है.
  •  इसके अलावा बारिश के मौसम में बिजली कड़कने पर भी AC को बंद कर देना चाहिए क्योंकि इससे Earthing System खराब होने के कारण AC में Blast हो सकता है.

इन बातों का रखें ख्याल

  • हमेशा अच्छी Brand के AC ही खरीदे.
  •  Professional से समय – समय पर AC की Service कराते रहें.
  •  कमरे की Capacity के हिसाब से ही AC खरीदें.
  • लगातार AC ना चलाये बल्कि इसे बीच – बीच में बंद कर दें . बिजली के Socket, Connection तथा Filter की नियमित रूप से जांच कराएं.
  •  हाई वोल्टेज से बचने के लिए घर में वोल्टेज ब्रेकर का इस्तेमाल करें.
  •  बिजली की गड़गड़ाहट के साथ होने वाली बारिश में AC बंद कर दें.
  •  घर की छत पर Thunder Protection System लगवाना चाहिए. 8 घंटे से अधिक समय के लिए लगातार AC ना चलाये. AC की बाहरी Machine को ऐसी जगह पर रखें जहां हवा लगती रहे.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button