AC Fire Reasons: ये है AC में आग लगने के है ये तीन कारण, चालू करने से पहले जाने नहीं तो हो जाएगी परेशानी
नई दिल्ली, AC Fire Reasons :- गर्मी के इस मौसम में AC आपको ठंडा महसूस करवाता है मगर आजकल इनसे बड़ी दुर्घटनाएं भी हो रही है. हाल ही में अमेरिका में एक ऐसा हादसा हुआ जिसमें एसी की वजह से लोगो की मौत हो गई. जी हां आपको बता दें कि अमेरिका में एक ही ब्लास्ट का एक नया मामला देखने को मिला है जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई और 200 मिलियन Dollar की क्षति भी हुई है.
छोटी सी गलती से हो सकता है बड़ा नुकसान
अब आप सोच रहे होंगे कि एसी में Blast हो सकता है क्या यह संभव है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आपकी एक छोटी सी गलती के कारण बड़ा नुकसान हो सकता है. अगर आपको इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसी में ब्लास्ट कैसे हो सकता है.
AC के नजदीक न रखें ज्वलनशील पदार्थ
आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि एयर कंडीशनर के पास कागज, पत्तियां और मलबे इत्यादि का ढेर ना रखें. इन चीजों को ऐसी के पास रखने से आग लगने के चांस बढ़ जाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब AC चलता है उसके पीछे गर्म हवा निकलती है, और यह हवा कागज, पत्तियां और मलबे के सामान में आग लगने का कारण बन सकती है.
AC के Parts की करें जाँच
अगर आप अपने एयर कंडीशनर में किसी नए पार्ट को इंस्टॉल कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको उसकी जांच करवानी चाहिए. यदि गलती से इसमें Original Part की जगह नकली पार्ट फिट हो गया तो हादसा हो सकता है. नकली पार्टी के इंस्टॉल होने से आपका एयर कंडीशनर धीरे-धीरे खराब होने लगता है और अंत में काम करना भी बंद कर सकता है.
जरूर करवाए Regular Service
आपको समय-समय पर अपने एसी की सर्विस करवानी चाहिए. क्योंकि AC में आग लगने का मुख्य कारण रेगुलर सर्विस न कराना हो सकता है. अगर आप अपने ऐसी की रेगुलर सर्विस नहीं करवाते हैं तो इसके पार्ट्स में धूल जमा हो जाती है और इससे उन्हें ज्यादा Heat लेनी पड़ती है. ज्यादा हीट लेने से एयर कंडीशनर में दिक्क़त आ सकती है और इससे आग लगने का खतरा रहता है. Regular Service ना कराने पर एयर वेंट्स, फिल्टर, कॉइल और फिन्स में गंदगी और धूल जम जाती है जिससे AC की कार्य क्षमता पर प्रभाव पड़ता है.