AC Price In India: AC खरीदने वाले लाखो ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, इस साल नहीं बढ़ेंगे एयर कंडीशनर के दाम
नई दिल्ली :- अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ ही गर्मी का आगमन हो गया है. मई- जून महीने में सबसे अधिक गर्मी पड़ती है. लाख जतन करने के बाद भी गर्मी से छुटकारा नहीं मिल पाता. ऐसे में गर्मी से बचने के लिए सिर्फ एक ही तरीका नजर आता है वो है Air कंडीशनर. गर्मियों में सबसे अधिक ग्राहकों द्वारा गर्मी से निजात पाने AC का प्रयोग किया जाता है. यदि आप भी अबकी बार AC खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो इस वर्ष आपके लिए AC खरीदना काफी फायदेमंद रहेगा क्योंकि अबकी बार कंपनी के द्वारा AC की कीमतें नहीं बढ़ाई जाएगी.
1 जुलाई 2025 तक किया जाएगा अपग्रेडेशन
AC निर्माता कंपनी Blue स्टार के मैनेजिंग डायरेक्टर बी. त्यागराज ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष Window AC और स्प्लिट AC के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे. पिछले वर्ष 1 जुलाई 2022 को AC स्टार रेटिंग में अपग्रेडेशन हुआ था, जबकि अगला अपग्रेडेशन 1 January 2025 को किया जाएगा. Star अपग्रेडेशन होने से AC ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट तो हुए ही थे परंतु इसकी कीमतों में भी वृद्धि हो गई थी. Star अपग्रेडेशन होने के बाद AC से 10 फ़ीसदी तक बिजली की खपत घट जाती है, और AC की कीमतों में वृद्धि हो जाती है.
AC की कीमतें बढ़ने की आशंका कम
पिछले वर्ष रूस यूक्रेन युद्ध चलने के कारण कॉपर की कीमतों में तेजी से उछाल आया था, जबकि इस वर्ष कॉपर की कीमतें स्थिर बनी हुई है. जिस कारण अबकी बार AC की कीमतें बढ़ने की संभावना कम ही है. समय के साथ- साथ AC की बिक्री भी बढ़ गई है. देश में करीब 40 करोड़ लोगों में से एक करोड़ लोगों के घरों में AC लगा हुआ है. वही गांव में भी अब AC का प्रयोग बड़ी संख्या में किया जा रहा है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
25 फीसदी तक बढ़ जाएगी बिक्री
मैनेजिंग डायरेक्टर बी तयागराज ने कहा कि आने वाले कुछ सालों में AC की बिक्री 25 फीसदी बढ़ जाएगी. सरकार ने जो प्रोडक्शन लिंकड इंसेंटिव (PLI) योजना शुरू की है उसका इंडस्ट्रीज में बेहतरीन रिस्पांस देखने को मिल रहा है. ICRA रिपोर्ट के अनुसार PLI योजना पर अभी तक 4,806 करोड़ रुपए के निवेश का कमिटमेंट आ चुका है. वहीं सरकार ने 6,238 करोड़ रुपए इंसेटिव देने की बात कही है. AC के सभी मुख्य कॉम्पोनेंट मलेशिया, चीन और थाईलैंड जैसे देशों से मंगवाए जाते हैं. इस समय 60- 70 प्रतिशत लोगों की AC उद्योगो की आयात पर निर्भरता बनी हुई है जोकि आने वाले समय में घटकर 20- 30% पर आ जाएगा.