आज से खेती में अपनाये ये फार्मूला, ट्रैक्टर का डीजल खर्च होगा चार गुना कम
नई दिल्ली :- खेती के कामों के लिए ट्रैक्टर (Tractor) सबसे महत्वपूर्ण कृषि मशीन है। इससे खेती के सभी प्रकार के काम आसानी से पूरे किए जा सकते हैं। ट्रैक्टर के साथ कई प्रकार के कृषि यंत्र जैसे- रोटावेटर (Rotavator), कल्टीवेटर (Cultivator), सुपर सीडर (Super Seeder), हैप्पी सीडर (Happy Seeder) आदि को जोड़कर चलाया जाता है जिससे खेती के काम समय और मेहनत में पूरे हो जाते हैं। आज हर किसान चाहता है कि उसके पास ट्रैक्टर (Tractor) हो ताकि उसके खेती के काम कम समय और श्रम में पूरे हो सके, लेकिन डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण खेती की लागत में भी बढ़ोतरी होने से किसान अक्सर चिंतित रहते हैं।
चौड़ाई की जगह लंबाई में चलाया जाए
किसानों की इस समस्या के समाधान के लिए आज हम उनके लिए लेकर आए हैं ऐसे चार तरीके जिन्हें अपनाकर वे अपने ट्रैक्टर में लगने वाले डीजल में बचत (Saving on Diesel) कर सकते है, तो आइये जानते हैं, कौनसे है ये चार तरीके और इन्हें अपनाकर कैसे की जा सकती है डीजल की बचत-यदि खेत में ट्रैक्टर को चौड़ाई की जगह लंबाई में चलाया जाए तो इससे ट्रैक्टर को खेत के किनारों पर घूमने में कम समय लगता है। इससे ट्रैक्टर में लगने वाले डीजल में कमी होती है। डीजल इंजनों को उतने ही चक्करों में चलाना चाहिए जितनी आवश्यकता हो। इन्हें अधिक चक्करों में चलाने से डीजल की खपत अधिक होती है जिससे डीजल का खर्च बढ़ जाता है। इस तरह ट्रैक्टर को लंबाई में चलाने से डीजल की बचत की जा सकती है।