Advisory: अब किराएदार व घरेलू नौकर रखने के लिए करवाना होगा ये काम, नहीं तो हो सकती है बड़ी समस्या
सिरसा :- समय के साथ- साथ प्रदेश में लूटपाट, चोरी- चकारी जैसी अपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. घर में आने वाले किराएदार व घरेलू नौकरों पर लोग आंख मूंदकर भरोसा कर लेते हैं, जिस वजह से उन्हें बाद में पछताना पड़ता है. किरायेदारों व घरेलू नौकरों द्वारा की जा रही अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिला पुलिस ने Advisory जारी की है.
जिला पुलिस प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
लोगों को सचेत करते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने Advisory जारी करते हुए कहा कि घर में किराएदार में घरेलू नौकर रखने से पहले Police वेरिफिकेशन अवश्य करवा ले, क्योंकि आपके घर आने वाला किराएदार और घरेलू नौकर अपराधिक प्रवृत्ति के भी हो सकते हैं. क्या पता आपके घरेलू नौकर व किराएदार किसी बड़े जुर्म में शामिल हो, और ऐसा ना हो कि भविष्य में आप भी उनका शिकार बन जाए, इसलिए आप ऐसी घटनाओं का शिकार होने से पहले ही सचेत हो जाएं और Police वेरीफिकेशन अवश्य करवाएं.
समय के साथ- साथ बढ़ रही अपराधिक गतिविधियां
पुलिस अधीक्षक उदय मीणा ने जानकारी देते हुए कहा कि समय के साथ- साथ अपराध व अपराधिक गतिविधियां बढ़ती ही जा रही है. ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए घरेलू नौकर और किरायेदारों की Police वेरीफिकेशन करवाना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि बहुत बार ऐसा होता है कि कुछ अपराधी किराएदार बनकर मकान किराए पर लेते हैं और फिर चोरी, लूट, डकैती, बलात्कार जैसी घटना को अंजाम देते हैं. इसलिए सभी को सतर्कता बरतते हुए किरायेदारों और घरेलू नौकरों की पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करवा ले.
घर में किराएदार रखने से पहले करवा ले पुलिस वेरिफिकेशन
इसके अलावा अधीक्षक उदय मीणा ने बताया कि बहुत बार ऐसा भी देखने में आता है कि लोग किराएदार बनकर आपके मकान में रह रहे होते हैं और किसी दूसरी जगह पर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे देते हैं और फरार हो जाते हैं, ऐसे में गृह मालिकों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है. उन्होंने कहा कि किरायेदारों व नौकरों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जोकि भविष्य में भी ऐसे ही जारी रहेगा. इसलिए एक जिम्मेदार नागरिक बनते हुए घर में किरायेदार व घरेलू नौकर रखने से पहले ही Police वेरिफिकेशन जरूर करवा ले.