नई दिल्ली :– रविवार शाम को दिल्ली के CM आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व में सरकारों द्वारा करवाए गए कार्यों पर सवाल उठाए. इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम में बिजली संबंधित मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में मुफ्त बिजली दी जा रही है. यदि AAP सरकार हरियाणा में भी आती है तो हरियाणा के लोगों को भी फ्री बिजली सुविधा दी जाएगी.
अबकी बार बिजली के मुद्दे पर लड़ा जाएगा चुनाव
इस दौरान दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा से मेरा बहुत पुराना रिश्ता है, मैं हरियाणा में ही पैदा हुआ हूं और हरियाणा में ही पला- बढ़ा हूँ. हरियाणा से आज भी कई रिश्तेदार मुझसे मिलने के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में सबसे अधिक समस्या बिजली करती रहती है. उन्होंने ऑडिटोरियम में मौजूद लोगों से सवाल पूछते हुए कहा कि हरियाणा में कितने घंटे बिजली कट लगते हैं, तो लोगों ने प्रतिक्रिया स्वरूप जवाब दिया कि प्रतिदिन 6 घंटे बिजली के कट लगते हैं. वहां मौजूद लोगों का जवाब सुनने के बाद सीएम ने कहा कि अबकी बार हरियाणा में चुनाव बिजली के मुद्दे पर लड़ा जाएगा.
धान की बुवाई के समय दी जा रही 18 से 20 घंटे बिजली
इसके अलावा उन्होंने संबोधन के दौरान बताया कि एक बार अन्ना ने कहा था कि राजनीति कीचड़ है, तब मैंने सोच लिया था कि इस कीचड़ को साफ करने के लिए झाड़ू लेकर चुनावी मैदान में उतरना होगा. इसी झाड़ू के दम पर उन्होंने पहले दिल्ली की सफाई की फिर पंजाब की और अब हरियाणा की सफाई करनी बाकी है. उन्होंने बताया कि दिल्ली और पंजाब में आज बिजली का बिल जीरो आ रहा है. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी की केवल यही सोच है कि लोगों को Tax का पैसा वापस देना है. धान की बुवाई के समय अधिक बिजली की जरूरत पड़ती है इसलिए पंजाब मे 18 से 20 घंटे बिजली दी जा रही है. इसके अलावा ग्रामीणों को सबसे ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है इसलिए नहरों का पानी सभी गांवो तक पहुंचाया जा रहा है.