हिसार के बाद जल्द शुरू होगा हरियाणा का ये नया एयरपोर्ट, मंत्री अनिल विज ने किया निरीक्षण
अम्बाला :- हरियाणा के अंबाला छावनी में स्थित डोमेस्टिक एयरपोर्ट को जल्द ही शुरू किया जाएगा। मंगलवार को कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने डोमेस्टिक एयरपोर्ट का दौरा कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कोलकाता से मल्टीपल सिक्योरिटी उपकरण मंगवाए गए हैं। इनमें अंडर व्हीकल सर्च मिरर, ड्रग डिटेक्शन किट, विस्फोटक जांच उपकरण और अन्य आधुनिक तकनीक शामिल हैं। ये सभी उपकरण एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा अनिल विज ने डीसी समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जांच के लिए उपकरण स्थापित
इस दौरान अनिल विज ने बताया कि यात्रियों के सामानों की जांच के लिए दो एक्सरे मशीन लगाई गई हैं। इनमें से एक मशीन बड़े सामानों की जांच के लिए है, जबकि दूसरे मशीन में यात्रियों के हैंड बैगेज की जांच की जाएगी। अनिल विज ने इन मशीनों का परीक्षण भी किया, जिसके बाद उन्होंने कहा कि इन उपकरणों से एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा में कोई कमी नहीं होगी। इस दौरान मंत्री अनिल विज ने डीसी अजय तोमर को निर्देश दिए कि जल्द ही एयरपोर्ट पर स्टाफ की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के संचालन में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सफाई और पानी को लेकर भी विशेष व्यवस्था
अंबाला डोमेस्टिक एयरपोर्ट परिसर में सफाई को लेकर अनिल विज ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शौचालय, वेटिंग एरिया, पार्किंग, हॉल और अन्य सभी जगहों पर रेगुलर सफाई सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा एयरपोर्ट परिसर में बिना किसी रोक के पानी की आपूर्ति के लिए पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया है। इतना ही नहीं, एयरपोर्ट पर खाली पड़ी जमीनों पर भी हरा-भरा और सुंदर बनाने के लिए पौधे लगाने का निर्देश पीडब्ल्यूडी के बागवानी विभाग को दिया गया है।
अंबाला एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी उड़ान
बता दें कि अंबाला एयरपोर्ट की सभी इमारतें बनकर तैयार हैं। साथ ही स्टाफ की तैनाती भी कर दी गई है। इस एयरपोर्ट के शुरू होने से आसपास के राज्यों को भी फायदा होगा। अंबाला एयरपोर्ट से चार जगहों के लिए विमान सेवा मिलेगी, जिसमें अयोध्या, जम्मू, श्रीनगर और लखनऊ शामिल है। अनिल विज का कहना है कि जल्द ही इस एयरपोर्ट को शुरू किया जाएगा।