पेमेंट्स बैंक के बाद इन यूजर्स के लिए आया बड़ा अपडेट, अब थर्ड पार्टी पर स्विच हो सकता है Paytm
नई दिल्ली :- यदि आप भी Paytm का इस्तेमाल पेमेंट करने के लिए करते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. इन दिनों Paytm पेमेंट बैंक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब पेटीएम की तरफ से यूपीआई सर्विस को चालू रखने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. One 97 कम्युनिकेशन अपने पेटीएम एप्लीकेशन को थर्ड पार्टी पर शिफ्ट करने को लेकर विचार विमर्श कर रहा है. वायरल हो रही खबरों को माना जाए तो कंपनी की तरफ से ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है जिससे यूजर्स को यूपीआई की सर्विस का लाभ मिलता रहे.
Paytm यूजर्स के लिए जरूरी खबर
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कंपनी की नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया के साथ इसको लेकर बातचीत भी शुरू हो गई है. NPCI देश में यूपीआई इकोसिस्टम रन करती है. पेटीएम की तरफ से कोशिश की जा रही है कि 1 मार्च से ग्राहकों के लिए तीन या इससे ज्यादा बैंकों के वीपीए जारी किए जाए. रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट बैंक को 29 फरवरी से यूपीआई समेत अलग-अलग प्लेटफार्म से पेमेंट सर्विस बंद करने के आदेश दिए हैं. इसके बाद से ही यूपीआई सर्विस पर भी संकट के बादल छा गए हैं.
क्या पेटीएम बन जाएगा थ्रड पार्टी ऐप
इस वजह से पेटीएम की तरफ से इस सिचुएशन से निकलने के लिए अलग-अलग प्रयास किया जा रहे हैं. यूपीआई के लिए पेटीएम यूजर के लिए सर्विस बैकऐंड में वीपीए बदलने के साथ जारी रह सकती है. वही इस मामले से जुड़े हुए लोगों से बातचीत की गई, तो उनका मानना है कि 1 मार्च से पेटीएम पेमेंट बैंक सर्विस देना बंद कर देगा. ऐसे में पेटीएम एप भविष्य में थर्ड पार्टी App बन जाएगा. यह ऐप दूसरे लैंडर के जरिए यूपीआई को इंटीग्रेटेड करेगा. इस बदलाव के बाद पेटीएम भी फोन पे /गूगल पे अमेजॉन पे की कतार में शामिल हो जाएगा.