मौसम

दिल्ली में दो दिन की राहत के बाद फिर लू का खतरा, मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी

नई दिल्ली :- दिल्लीवासियों को झुलसाती गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन यह ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं लग रही। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राजधानी एक बार फिर तेज गर्म हवाओं यानी लू की चपेट में आ सकती है। बुधवार से मौसम का मिजाज बदलने का अनुमान जताया गया है और इसी को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

garmi

फिर बढ़ेगा तापमान, 42 डिग्री के पार जाने की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मंगलवार के बाद से लू की स्थिति दोबारा उभर सकती है। बुधवार और गुरुवार को पारा 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है। इससे पहले इस मौसम में अब तक सबसे ज्यादा तापमान 8 अप्रैल को दर्ज किया गया था, जब अधिकतम तापमान 41 डिग्री पहुंचा था। रविवार को सुबह से ही सूरज की तीखी किरणें दिल्ली पर हावी रहीं। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, धूप और गर्मी का असर भी तेज हो गया। सफदरजंग वेधशाला में रविवार को अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री रहा, जो औसत से थोड़ा कम था। दिनभर आर्द्रता का स्तर 66% से घटकर 29% तक दर्ज किया गया।

अप्रैल में सामान्य से ज्यादा गर्मी

अब तक अप्रैल महीने का औसत अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री रहा है, जबकि आमतौर पर यह 36.5 डिग्री के आसपास रहता है। इसका मतलब यह है कि अप्रैल अब तक औसतन 1 डिग्री ज्यादा गर्म चल रहा है। वर्ष 2022 की तरह इस बार भी अप्रैल तपिश लेकर आया है, हालांकि तब औसत तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

मौसम की करवट से वायु गुणवत्ता में सुधार

गर्मी भले बढ़ रही हो, लेकिन हाल की मौसमीय गतिविधियों की वजह से दिल्ली की हवा कुछ हद तक साफ बनी हुई है। रविवार को शहर की हवा “मध्यम” श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 178 रहा। आने वाले 48 घंटों में भी यह स्तर लगभग इसी श्रेणी में रहने की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ ने दी थी कुछ राहत

जनवरी से ही दिल्ली में मौसम सामान्य से ज्यादा गर्म बना हुआ है। हालांकि शुरुआत में तापमान असहनीय नहीं था, लेकिन अप्रैल की पहली लू ने राजधानी को झुलसा दिया। बीते सप्ताह तेज धूप और गर्म हवाओं ने हालात बिगाड़ दिए थे। राहत की बात यह रही कि हाल ही में आए पश्चिमी विक्षोभ ने कुछ दिनों के लिए तापमान को कम कर लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी।

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे