Aghori Baba Life Style: जिंदा महिला ही नहीं लाश तक के साथ संबंध बनाते हैं ये बाबा, आपको हैरान कर देगी इसकी वजह
अजब- गजब, Aghori Baba Life Style :- भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, परंतु भारत में सनातन धर्म मानने वाले लोगों की संख्या अधिक है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि सनातन धर्म में साधु संत का बहुत महत्व होता है. सनातन धर्म में साधु – संत की कई बिरादरीयाँ तथा अखाड़े होते हैं. सभी साधु संतों का रहन- सहन तथा जीवन शैली अलग- अलग होती है.
ऐसे होते हैं अघोरी बाबा
आपको बता दे कि कुछ साधु संतों का जीवन बहुत ही रहस्यमई होता है. इनमें से अघोरी बाबा भी एक हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अघोरी बाबा श्मशान घाट में रहते है तथा सामान्य जीवन से बिलकुल परे अपना जीवन जीते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि नागा साधुओं का जीवन भी बहुत ही रोचक तथा रहस्यमई होता है. हालांकि बाकि साधु- संतों की बिरादरियों में एक बात आम है कि सभी साधु संत अविवाहित रहते हैं तथा ब्रह्मचर्य का पालन करते हैं. परंतु अघोरी बाबा ऐसा नहीं करते हैं. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
लाश से बनाते हैं संबंध
आपको जानकर बहुत ही हैरानी होगी कि अघोरी बाबा साधु- संतों की ऐसी जाति है जो श्मशान घाट में रहती है. अघोरी बाबा शिव भक्त होते हैं तथा श्मशान घाट में रहकर भगवान शिव की भक्ति में लीन रहते हैं. अघोरी बाबा अपनी जीवनशैली के कारण भी काफी मशहूर है. यह लोग रातभर मंत्र – तंत्र करते रहते हैं. आपको बता दें कि इनके कुछ कार्य तो बहुत ही आश्चर्यजनक होते हैं. कहा जाता है कि अघोरी बाबा अधजले शव को खाते हैं. केवल इतना ही नहीं अघोरी बाबा शव के साथ संबंध भी बनाते हैं. उनका मानना है कि यदि वे शव के साथ संबंध बनाने के समय भी भगवान की भक्ति में लीन रहते हैं तो यह उनकी साधना का एक अलग ही रुप होता है.
इंसान का मांस खाते है अघोरी बाबा
आपको बता दें कि अघोरी बाबाओं के जीवन का सबसे अजीब पहलू यह है कि ये लोग इंसानों का मांस खाते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दे कि अघोरी बाबा श्मशान घाट में रहते हैं तथा अधजली लाशों का मांस खाते हैं. अघोरी बाबाओं के का मानना है कि ऐसा करने से उनकी तंत्र शक्ति मजबूत होती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि अघोरी बाबा तरह-तरह के नशे भी करते हैं.