चंडीगढ़, Agniveer Bharti :- जैसा कि आपको पता है कि भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. रोहतक स्थित सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक दीपक कटारिया की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि भारतीय सेवा अग्नि वीर योजना के तहत साल 2024-25 के लिए सेवा में भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. अग्नि वीर में भर्ती होने के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवारजल्द ही पंजीकरण भी करवा सकते हैं.
सेना में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए जरूरी खबर
इस दौरान आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि युवा महिला व पुरुष दोनों की आयु साढे 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए. जानकारी देते हुए बताया गया कि रोहतक/ झज्जर/ सोनीपत व पानीपत के अभ्यर्थी 13 फरवरी से लेकर 22 मार्च तक पंजीकरण कर सकते हैं. सभी योग्य उम्मीदवार joinindian.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसमें पुरुष वर्ग में अग्नि वीर सामान्य कर्तव्य, अग्निवीर टेक्नीशियन, अग्नि वीर अग्निवीर (लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी) और अग्निवीर (ट्रेड मैन) पदों पर भर्ती होनी है.
22 अप्रैल को करवाया जाएगा परीक्षा का आयोजन
वहीं महिला वर्ग में (महिला मिलिट्री पुलिस, सैनिक नर्सिंग सहायक व सिपाही फार्म) के लिए भर्ती की जाएगी. अग्नि वीर तकनीकी पदों के लिए चयनित विषयों में आईटीआई के योग्य उम्मीदवारों को भी वरीयता दी जाएगी. वही अग्नि वीर भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव भी किया गया है, बता दे कि पहले चरण के लिए 22 अप्रैल से ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.