Agriculture News: मिली कपास की नई शानदार किस्म, 185 दिन में तैयार हो देगी बंपर पैदावार
नई दिल्ली, Agriculture News :- खेतों में सरसों और गेहूं की कटाई चल रही है. रबी की फसल का सीजन खत्म होने वाला है. इसके बाद खेतों में नई फसलों की बुवाई की जाएगी. जो कुछ किसान कपास बोना चाहते हैं उनके लिए कई प्रकार की किस्मे उपलब्ध है. इसी के चलते हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने किसानों के लिए देसी कपास की एक ऐसी किस्म खोजी है जो कम वक़्त में बेहतर पैदावार दे सकती है.
HAU ने खोजी कपास की नई किस्म
कहा जा रहा है कि कपास की यह किस्म 185 दिन की कम समय अवधि में तैयार हो जाती है और इसके रेशे Quality Wise भी काफी अच्छे है. अगर किसान कपास की इस किस्म की खेती करते हैं तो उन्हें अच्छा लाभ मिलता है. HAU द्वारा खोजी गई देसी कपास की इस नई किस्म का नाम एएएच-1 (AAH-1) है. यह 185 दिन में तैयार हो जाती है.इस किस्म के टिंडे काफी वजनदार होते हैं जिससे यह जमीन की ओर झुक जाती है.
कपास से मिलने वाली रुई की लम्बाई शानदार
इस किस्म से मिलने वाली रुई काफी लंबी होती है. इसकी रुई का आकार 24.50 एमएम होता है. इसके रेशे की मात्रा 36.50 प्रतिशत रहती है. जिन किसानों को बीटी 3 किस्म नहीं मिलती है तो वह कपास की नई किस्म एएएच-1 (AAH-1) उगा सकते हैं. कपास की किस्म का इस्तेमाल करने से पहले किसान अपने क्षेत्र के कृषि विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले. इस किस्म से किसान प्रति हैक्टेयर 35 क्विंटल तक उत्पादन कर सकते है. ऐसे में कपास की इस नई किस्म से किसानों को काफी फायदा हो सकता है.