हिसार के अग्रोहा टीले को मिली खुदाई की मंजूरी, अब सामने आएंगे महाभारत कालीन सभ्यता से जुड़े राज
अग्रोहा :- पिछले दो दिनों से अगर विभूति स्मारक अग्रोहा शक्तिपीठ में दो दिवसीय अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन में संस्कृत कार्यक्रम चल रहा था. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने बताया कि अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर भारत सरकार द्वारा अग्रोहा टीले की खुदाई प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है.
टीले की खुदाई को दी मंजूरी
टीले की खुदाई से महाराजा अग्रसेन के जीवन में उनके आदर्श शासन व्यवस्था से संबंधित अवशेष प्राप्त होंगे. इससे अग्रोहा के 5000 वर्ष पहले के इतिहास के साथ – साथ महाभारत कालीन सभ्यता को पूरी दुनिया के सामने लाया जाएगा. आने वाले समय में अग्रोहा पूरी दुनिया में Heritage Site के रूप में जानी जाएगी, जिसे देखने के लिए पूरी दुनिया से पर्यटक आएंगे.
हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता का बयान
हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता एवं मंत्री विपिन गोयल ने कहा कि पुरातत्व विभाग को खुदाई करने के लिए ज्ञापन सौंप दिया गया है. पुरातत्व विभाग द्वारा गुण दोष के आधार पर मूल्यांकन करने के बाद हरियाणा सरकार के Note को स्वीकार करते हुए राखीगढ़ी Model के आधार पर खुदाई व खुदाई से पूर्व CPR Survey की अनुमति दे दी गई है. इस मौके पर डॉक्टर S अग्रवाल, गोपाल गोयल, विनोद अग्रवाल, राम प्रकाश गर्ग, दीपक सिंघल, सुरेश बंसल, विनीता खेतावत, मनोज जिंदल, कुलभूषण गोयल व मोहित बंसल आदि मौजूद रहे.