Agroha News: पर्यटन स्थल के रूप ढाला जाएगा अग्रोहा, केंद्र सरकार ने दिखाई हरी झंडी
हिसार, Agroha News :- प्रदेश सरकार की तरफ से हरियाणा की ऐतिहासिक धरोहरों को सुरक्षित रखने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं. हरियाणा में सिंधु घाटी सभ्यता का पुरातात्विक स्थल राखीगढ़ी को विकसित किया गया है. तथा अब इसी की तर्ज पर ऐतिहासिक स्थल अग्रोहा को विकसित करने के लिए भी काम किया जा रहा है. अग्रोहा के पुरातात्विक स्थल को महाराजा अग्रसेन की राजधानी माना जाता है. इस स्थल के विकसित होने से एक तो यह आस्था का केंद्र विश्व में अपनी पहचान बनाएगा वहीं दूसरी तरफ यह स्थल पर्यटन के रूप में भी प्रसिद्ध होगा.
राखीगढ़ी मॉडल के अनुसार होगा अग्रोहा का विकास
केंद्र सरकार की तरफ से अग्रोहा पुरातात्विक स्थल एवं निकटवर्ती क्षेत्र का पूर्ण विकास राखीगढ़ी मॉडल के अनुसार MOU के जरिये करने की स्वीकृति भी मिल चुकी है. इस बारे में भारत सरकार के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण अन्वेषण एवं उत्खनन अनुभाग के निदेशक (अन्वेषण एवं उत्खनन) परवीन कुमार मिश्रा ने पत्र लिखकर जानकारी साझा क़ी. उन्होंने हरियाणा सरकार के पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक को लिखे पत्र में कहा कि अग्रोहा पुरातत्व स्थल की खुदाई भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की उत्खनन शाखा द्वितीय और हरियाणा राज्य पुरातत्व विभाग की ओर से संयुक्त रूप से होगी.
संभावित क्षेत्रों में होगा GPR सर्वेक्षण
खुदाई शुरू करने से पूर्व , संभावित क्षेत्रों में GPR सर्वेक्षण जैसे अन्य सर्वेक्षण किए जाएंगे. हरियाणा राज्य पुरातत्व विभाग जीपीआर सर्वेक्षण हरियाणा राज्य पुरातत्व विभाग की तरफ से के लिए वित्तपोषित होगा. खुदाई के दौरान अग्रोहा जनपद (गणराज्य) के सिक्कों का मिलना और महाभारत के साथ प्राचीन साहित्य में इसका प्राचीन नाम अग्रडोका का दिखना इसके गणतंत्र का Head Office होने के सबूत है.
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी को अगस्त महीने में लिखा पत्र
अग्रोहा शहर तक्षशिला और मथुरा के बीच प्राचीन व्यापार मार्ग पर स्थित था और इसलिए, यह फिरोज शाह तुगलक (1351-88 ई.) की नई बस्ती हिसार-ए-फिरोजा (हिसार-1354 ई.) के अस्तित्व में आने तक वाणिज्य और राजनीतिक गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण केंद्र था. पहले की खुदाई से इस स्थल की क्षमता का पता चला है और लगभग चौथी शताब्दी से लेकर चौदहवीं शताब्दी ईस्वी तक की पांच अलग-अलग सांस्कृतिक अवधियों की जानकारी मिली है. हिसार जिले में केंद्रीय संरक्षित स्थल अग्रोहा में उत्खनन के बारे में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी को अगस्त महीने में Letter लिखा था.