Air Hostess New Dress: अब साड़ी नहीं बल्कि इस ड्रेस में दिखाई देंगी Air होस्टेस, यहाँ से चेक करे नई ड्रेस के फोटो
नई दिल्ली, Air Hostess New Dress :- इस बार एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट से यात्रा करते समय आपको एयलाइन की महिला कर्मचारी नई ड्रेस में दिख सकती है. जी हां, टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) में बदलाव देखने को मिल रहे है. बीते दिनों खबर आई थी कि एयर इंडिया Cabin क्रू कर्मचारियों की यूनिफॉर्म बदलने पर विचार किया जा रहा है. अभी तक एयर इंडिया की महिला क्रू-मेंबर्स साड़ी डालती हैं, पर अब उनके लिए Air Hostess New Dress डिजाइन की जा रही है.
मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ किया कॉन्ट्रैक्ट
एयर इंडिया ने नई ड्रेस डिजाइन करने के लिए मशहूर फैशन Designer मनीष मल्होत्रा के साथ Contract का ऐलान किया है. आशा है कि इस साल नवंबर या दिसंबर तक स्टॉफ नई Uniform में दिखेगा. मनीष मल्होत्रा एयर इंडिया के 10,000 से ज्यादा कर्मचारियों के लिए नई यूनिफॉर्म डिजाइन करने जा रहे है. इनमें केबिन क्रू, कॉकपिट क्रू, Ground और सिक्योरिटी स्टॉफ सभी आते हैं. इसके बाद Flight Attendant साड़ी पहने नहीं दिखेंगीं. टाटा ग्रुप ने जब से एयर इंडिया को Takeover किया है तब से ही एयरलाइन ग्लोबल मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए प्रयास कर रही है.
6 दशक के बाद बदलेगी एयरलाइन के स्टाफ की यूनिफॉर्म
एयर लाइन के Staff की ड्रेस में लगभग छह दशक बाद Change किया जाएगा. विस्तारा एयरलाइन की यूनिफॉर्म भी एयर इंडिया के कर्मचारियों से मिलती जुलती होगी. मनीष मल्होत्रा से हुए समझौते पर Air India के CEO और एमडी कैंपबेल विल्सन का कहना है कि एयर इंडिया को आगे बढ़ाने के लिए मनीष मल्होत्रा के साथ हुए करार से हम बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि जल्द हज एयर इंडिया के कर्मचारियों का नया Look देखने को मिलेगा.
मनीष मल्होत्रा ने कर्मचारियों से मिलना किया शुरू
एयर इंडिया से साझेदारी के बाद मनीष मल्होत्रा ने कहा, मैं इस पर काम करने के लिए Excited हूं. उन्होंने बताया कि इसके लिए एयर इंडिया के Frontline कर्मचारियों से मिलना शुरू हो चुका है. कर्मचारियों की जरूरतों को अच्छे तरीके से समझने के लिए उनके साथ बातचीत की गई है. आपको बता दें इससे पहले टाटा Group की ओर से अधिग्रहण किये जाने के बाद एयर इंडिया (Air India) का नया Logo जारी किया गया था. एयर इंडिया के विमानों पर इसका नाम नए अंदाज में दिखेगा.