हिसार में होने जा रहा है एयर शो, स्पेशल इंग्लैंड से मंगाए जाएंगे विमान
हिसार :- हरियाणा वासियो के लिए बड़ी खुशखबरी आई है जल्द एयर शो हिसार हवाई अड्डे पर होने वाला है। इस प्रोग्राम की तैयारी तेजी से की जा रही है। CM Office ने इस कार्यक्रम को मंजूरी दी है। सरकार ने चुनाव आचार संहिता के दौरान इस कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। लेकिन कहा जा रहा है कि सरकार 4 जून के बाद इसकी घोषणा कभी भी कर सकती है। इस एयर शो को फिलहाल 12 जुलाई, 13 जुलाई और 14 जुलाई किया जाएगा।
नहीं मिला बड़े विमानों को उड़ाने का लाइसेंस
हिसार एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि विदेशी डेलिगेशन यह एयर शो हिसार एयरपोर्ट पर करेंगे। हिसार शहर को निवेश के लिए प्रोत्साहित करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। अभी तक इस एयरपोर्ट पर बड़े विमानों को उड़ाने का लाइसेंस नहीं मिला है। यहां सिर्फ छोटे और मध्यम आकार के विमान उड़ सकते हैं। छोटे विमान ही इस चलते एयर शो में अपना करतब दिखाएंगे। माना जाता है कि इन विमानों को इंग्लैंड से खरीदा जाएगा। यह विमान करतब दिखाते हुए हवा में रंग बिरंगे कलर और तिरंगा बनाते हुए आसमान में दिखाई देगा।
4 जून के बाद डेट होगी जारी
हरियाणा के एविएशन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि चुनाव आचार संहिता के कारण अभी इस बारे में कुछ कहना अनुचित होगा। लेकिन ऐसे एयर शो पर सरकार विचार कर रही है। 4 जून के बाद ही अंतिम तिथि घोषित की जाएगी। यह हरियाणा एयरपोर्ट पर राज्य सरकार का पहला एयर शो होगा।