नई दिल्ली

Airline Ticket Booking: दिवाली पर घर जाने वालों की मौज, अब ट्रेन टिकट के दाम पर मिलेंगे फ्लाइट टिकट

नई दिल्ली, Airline Ticket Booking :- बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो नौकरी के सिलसिले में अपने घरों से दूर रह रहे होते हैं. लेकिन किसी त्योहार के उपलक्ष्य में यह अपने घरों में वापस आते हैं. जहां अब दीपावली और छठ पूजा का पावन पर्व आ रहा है, ऐसे में लोग अपने राज्य में जाकर त्योहार मनाना चाहते हैं. अगर आप भी Diwali या छठ पूजा के अवसर पर फ्लाइट से कहीं जाने की तैयारी में है तो आपके लिए Airline की तरफ से बड़ी खबर आई है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

flight 2

Airline दे रही भारी छूट 

Airline की तरफ से जानकारी आई है कि Flight की सीटे नहीं भरने की वजह से Ticket बुक करवाने वाले यात्रियों को किराए में 8% तक की छूट दी जा रही है. कुछ दिन पहले त्यौहारी Session के चलते Ticket की ज्यादा मांग होने के कारण Airline टिकटों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी थी, जिस वजह से कम यात्रियों ने ही टिकट बुकिंग करवाई. कम Ticket बुकिंग होने के कारण Flight की बहुत सारी Seats खाली रह गई है जिस वजह से एयरलाइन ने टिकटो की Price कम करने का फैसला किया है.

नवंबर महीने में ऑक्युपेंसी 

  • 1 नवंबर: 82.5%
  • 2 नवंबर: 84.3%
  • 3 नवंबर: 85.2%
  • 4 नवंबर: 84.6%
  • 5 नवंबर: 88.0%
  • 6 नवंबर: 86.3%
  • 7 नवंबर: 83.5%
  • 8 नवंबर: 83.2%

अबकी बार त्योंहारी सीजन पर हुई टिकटो की कम बुकिंग 

डोमेस्टिक एयरलाइन ने पिछले कुछ दिन पहले टिकट Sale को लेकर ऑफर की घोषणा की है. विमान के ग्राउंडेड होने के कारण एयरलाइंस में पहले ही टिकटो की कीमत अधिक रखी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब त्योंहारी सीजन में एयरलाइंस के Tickets की कम बिक्री हुई है. अबकी बार फेस्टिव सीजन पिछले बार की अपेक्षा 10-15% तक की कमी आई है. Airline दिवाली के पहले सप्ताह में फ्लाइट का किराया पिछले वर्ष अपेक्षा 6500 पर स्थिर रहा है. घरेलू एयरलाइन में दीपावली छठ पूजा दुर्गा पूजा क्रिसमस डे नए साल पर टिकटो की ज्यादा बिक्री होने की उम्मीद रहती है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button