Airtel New Plan: Airtel के इस प्लान से 5 लोगों के रिचार्ज की छुट्टी, 200GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
टेक डेस्क :- यदि आप पोस्टपेड User है और कोई ऐसा प्लान खोज रहे हैं, जिसमें आपके सभी परिवार वाले लाभ उठा सके तो आप बिलकुल ठीक खबर पढ़ रहे हैं. देश की बड़ी कंपनियों में शुमार टेलीकॉम कंपनी Airtel अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए इस प्रकार के प्लान लाती रहती है. आज हम आपको एयरटेल के 1499 रुपये में आने वाले ऐसे पोस्टपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं जो आपकी सेब के अनुसार आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा.
कम्पनी का सबसे अच्छा Plan
Airtel का यह प्लान कंपनी के पोस्टपेड पोर्टफोलियो में सबसे Best Plan है, जिसमें 5 यूजर्स एक साथ फायदा ले सकते हैं. आइए आपको एयरटेल के इस प्लान के बारे में पूरी जानकारी देते है. Airtel के 1499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में हर महीने 200GB डाटा मिलता है. वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में लोकल, STD और रोमिंग के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है. SMS के बारे में बात करें तो इस प्लान में Daily 100 SMS दिए जाते हैं. यह प्लान एक महीने तक रहता है. अन्य Benefits बताये तो इस प्लान में Netflix Standard मासिक सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के लिए Amazon Prime मेंबरशिप, 1 साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल और Wynk Premium का Subscription भी दिया जाता है.
फ्री में Add कर सकते हैं चार कनेक्शन
एयरटेल के इस पोस्टपेड प्लान में 4 कनेक्शन को फ्री में जोड़ा जा सकता है, जिनके लिए फ्री कॉलिंग (Free Calling) और 30GB तक डाटा दिया जाता है. वहीं Maximum 9 ऐड-ऑन कनेक्शन मिलते हैं. फ्री लिमिट के बाद हर Connection पर 299 रुपये चार्ज लगता है. डाटा लिमिट पूरी हो जाने के बाद इंटरनेट के लिए 2 पैसे प्रति MB चार्ज देना पड़ता है. वहीं SMS Limit पूरी होने पर 10 पैसे प्रति SMS चार्ज लगता है. रोमिंग में Local के लिए 25 पैसे और एसटीडी के लिए 38 पैसे चार्ज देना होता है. यदि आप चाहें तो हर महीने 150 रुपये चार्ज देकर Netflix प्रीमियम में अपग्रेड कर सकते हैं. Airtel के इस प्लान की कीमत 1499 रुपये है जो कि बिना GST के साथ है मतलब कि जीएसटी के बाद कीमत बढ़ जाती है.