Airtel के ग्राहकों को सर्दी मे आ सकता है पसीना, कंपनी बेचने जा रही है अपने 16100 टेलीकॉम टावर
नई दिल्ली :- भारती एयरटेल लिमिटेड और भारती हेक्साकॉम लिमिटेड ने 16,100 टेलीकॉम टावर्स को स्लंप सेल के माध्यम से सब्सिडियरी इंडस टावर्स लिमिटेड को ट्रांसफर करने के लिए एक डील को अंतिम रूप दिया है. इस डील के तहत भारती एयरटेल लगभग 12,700 टावरों को 2,174.6 करोड़ रुपये तक में बेचेगी, जबकि भारती हेक्साकॉम लगभग 3,400 टावरों को 1,134.1 करोड़ रुपये तक में ट्रांसफर करेगी. ट्रांजैक्शन का कुल मूल्य 3,308.7 करोड़ रुपये है. यह डील 31 मार्च, 2025 तक पूरा होनी है और इसका फाइनेंस बॉरोइंग के माध्यम से किया जाएगा. यह कदम इंडस टावर्स की अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने और टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बेहतर ऑपरेशनल तालमेल बनाने की रणनीति का हिस्सा है.
क्या होगा फायदा
भारती एयरटेल और भारती हेक्साकॉम दोनों ने इस बात पर जोर दिया है कि टावर ट्रांसफर से टावर ऑपरेशन के मैनेजमेंट में सुधार होगा और पैसिव इंफ्रास्ट्रक्चर पर अधिक ध्यान दिया जा सकेगा. महत्वपूर्ण बात यह है कि इस डील में यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF) के तहत आने वाली साइटें शामिल नहीं हैं, जो भारत के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में किफायती दूरसंचार सेवाओं का समर्थन करती हैं. भारती एयरटेल का शेयर गुरुवार को 2.32 फीसदी की गिरावट के साथ 1,621.90 रुपये पर बंद हुआ.