गैजेट

Airtel VS Jio: जाने 500 रुपए से कम कीमत में किसका Plan है सबसे बेस्ट, फायदे सुन तुरंत करा लेंगे Port

टेक डेस्क :- भारत की प्रमुख Telecom कंपनियों में Reliance Jio तथा Bharti Airtel दोनों ही कंपनियों का नाम Top पर आता है. दोनों ही कंपनियां अपने ग्राहकों को प्रीपेड पोस्टपेड तथा  ब्रॉडबैंड फाइबर जैसी काफी बढ़िया सुविधाएं प्रदान करती है. इन दोनों ही कंपनियों के प्लांस कम कीमत में ज्यादा Benefit देने के लिए Popular है. दोनों कंपनियों के रिचार्ज प्लान का कंपैरिजन करना थोड़ा मुश्किल है. क्योंकि एक तरफ रिलायंस जिओ विभिन्न ऑप्शन प्रदान करता है तो वहीं भारती एयरटेल रिचार्ज प्लांस पर बेहतर मूल्य पेश करने के लिए अधिक डील्स को संयुक्त करता है. आज हम आपको Airtel तथा Jio के द्वारा 500 रूपये से कम के Postpaid Plans के बारे में Detail से बताएंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

vi airtel jio recharge

Airtel Postpaid Plans 500

399 ₹ पोस्टपेड प्लान :-आपको बता दें कि यह एक Monthly Recharge Plan है, जिसमें 40 जीबी डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग ( स्थानीय तथा रोमिंग )  प्रतिदिन के 100 Free SMS तथा Airtel Thanks Rewards आदि बेनिफिट्स मिलते हैं. हालांकि इस प्लान में आपको कोई मुफ्त परिवार Add On तथा OTT की सदस्यता नहीं मिलती है.

499 पोस्टपेड प्लान :- एयरटेल की इस 499 रूपये वाले प्लान में आपको 75 जीबी डाटा, Unlimited Calling ( स्थानीय तथा रोमिंग ) तथा प्रतिदिन 100  SMS मिलते हैं. इसके साथ ही आपको OTT  के मामले में एयरटेल 6 महीने के लिए अमेज़न प्राइम की सदस्यता 1 साल के लिए Disney + Hot star, विंग प्रीमियम तथा अन्य बेनिफिट्स भी देता है. इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान में आपको स्मार्टफोन सुरक्षा सेवा भी मिलती है जो यांत्रिकी तथा तरल हानि के मामलों में नुकसान के लागत को 60% आवरण करती है. हालांकि 399 रूपये वाले प्लान की तरह इस प्लान में भी कोई मुफ्त परिवार Add On नहीं होता है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

Jio Postpaid Plans Under 500

299 रुपये का Recharge Plan :- Jio के इस 299 रूपये वाले Monthly Recharge Plan में आपको 3GB डाटा के साथ Unlimited Voice Calling तथा प्रतिदिन के 100 SMS Free मिलते हैं. इसके अलावा आपको इस चार्ज प्लान में Jio TV, Jio Cinema, Jio Security तथा Jio Cloud सहित जिओ एप्स का फ्री Subscription भी मिलता है.

399 रूपये का Postpaid Plan :-जिओ के 399 रूपये वाले इस प्लान में आपको 75 जीबी डाटा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रतिदिन 100 एसएमएस तथा 5 GB डाटा प्रत्येक सिम के लिए,  तीन परिवार के सदस्यों के साथ प्रदान किया जाता है. इसके अलावा मासिक कोटा के खत्म होने पर उपयोग हुए 1GB डाटा के लिए 10 रूपये का Charge लिया जाता है. यदि अन्य Benefits की बात करें तो इसमें Jio Users को  Jio TV, Jio Cinema, Jio Cloud तथा Jio App का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button