Aishwarya Rai Wedding Album: ऐश्वर्या राय की शादी का एलबम हुआ लीक, अनदेखी तस्वीरें देख खिले लोगों के चेहरे
मनोरंजन डेस्क, Aishwarya Rai Wedding Album :- Big B अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और Miss World रह क्योंकि ऐश्वर्या राय की शादी काफी खबरों में रही थी. उस वक्त उनकी शादी ने एकदम से सबको चौंका दिया था. वर्तमान में अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी को 16 साल हो चुके हैं. दोनों आज भी हंसी खुशी साथ-साथ है. लंबी डेटिंग के बाद 20 अप्रैल, 2007 को दोनों ने शादी कर ली थी. इन दोनों के Affair की बात करें तो इसका खुलासा अभिषेक बच्चन ने किया था.
दोनों की शादी की फोटो हो रही है वायरल
टोरंटो में हुए फिल्म ‘गुरू’ के प्रीमियर के बाद, होटल की बालकनी में खड़े होकर उन्होंने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था. प्रपोजकरते समय वे काफ़ी नर्वस थे. अभिषेक बताते हैं कि “मैंने धड़कते दिल से ऐश को प्रपोज किया और उन्होंने हां करने में एक सेकेंड भी नहीं लगाई. “शादी के इतने साल बीत जाने के बाद अब इन दोनों की कुछ Photos वायरल हो रही हैं जो कि सीधे Album से ली गई हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग भोचक्के रहने वाले है.
एक पैपराजी पेज ने किया तस्वीरों को सजा
ऐश्वर्या राय से लेकर अमिताभ बच्चन तक की इन तस्वीरों ने एकदम से बड़ा धमाका किया है. एक पैपराजी पेज की तरफ से इन तस्वीरों को Share किया गया है. पहली तस्वीर की बात करें तो इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन मेंहदी लगवाती हुईं दिख रही हैं और बेहद खुश हैं. दूसरी तस्वीर में अभिषेक बच्चन भी मेंहदी लगवाते हुए नज़र आ रहे है.
तस्वीरें देख Fans बेहद खुश
तीसरी तस्वीर थोड़ी Special है क्योंकि इसमें जया बच्चन और अमिताभ बच्चन एक साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. चौथी तस्वीर में श्वेता बच्चन के साथ अमिताभ बच्चन थिरकते दिख रहे है. Fifth तस्वीर में आप देखेंगे कि जया बच्चन, अभिषेक बच्चन की आरती उतार रही है और इसके बाद ऐश और अभिषेक की वरमाला और शादी की Photo है. इन तस्वीरों को देख सभी चाहने वाले काफी खुश हैं.