Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
मनोरंजनसिंगर

Ajay Hooda Biography in Hindi: जाने कैसे हरियाणा के सुपरस्टार बने अजय हुड्डा, 15 साल की आर्मी में नौकरी

चंडीगढ़, Entertainment :- यदि आप हरियाणवी गानों के शौकीन हैं और आप अजय हुड्डा को ना जानते हो. ऐसा हो ही नहीं सकता. आज की इस खबर में हम आपको अजय हुड्डा (Ajay Hooda Biography in Hindi) के बारे में जानकारी देंगे. अजय हुड्डा मशहूर हरियाणवी सिंगर, Dancer और Writer है. इन दिनों अजय हुड्डा के गाने काफी पॉपुलर हो रहे हैं. मौजूदा समय में अजय हुड्डा वह पॉपुलर नाम बन चुके हैं, जो किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है.  उनके गाने आते ही लोगों की जुबान पर जाना शुरू हो जाते हैं. अजय हुड्डा ने Haryanvi Music Industry के सबसे हिट गाने भी दिए हैं उनके गानों ने 500 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड भी तोड़ा है. चाहे छोटा बच्चा या बड़ी उम्र का कोई व्यक्ति हर उम्र के लोगों पर उनके गानों का जादू सिर चढ़कर बोलता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Ajay Hooda Biography in Hindi

Ajay Hooda Biography

अजय हुड्डा का जन्म 19 February सन 1981 को Haryana में हुआ था. अजय हुड्डा ने बताया कि जब वह 15 साल की नौकरी करके फौज से रिटायरमेंट हो कर आए थे, तो वह काफी खुश थे. अब वह अपने इस समय में हरियाणा के कल्चर के विकास में योगदान दे रहे हैं. बता दे कि अजय हुड्डा के अनुसार उन्होंने 15 साल तक आर्मी के अंदर नौकरी की थी, परंतु मन से उन्हें कुछ और ही करना था. वह बताते हैं कि आर्मी के अंदर नौकरी करते वक्त छुट्टियां बहुत कम मिलती थी. व्यक्ति खुद के लिए बिल्कुल भी समय नहीं निकाल पाता है. उसके बाद 15 साल की नौकरी और रिटायर होने के बाद बाद अजय हुड्डा को लगा कि अब वह खुद के लिए और हरियाणा के लिए जी पाएंगे. अब वह कुछ ऐसा कर रहे हैं कि आज उनके लिखे गाने सबसे ज्यादा सुपरहिट हो रहे हैं. उनके Haryana के साथ-साथ पूरे भारत में लाखों फैन है.

Ajay Hooda Biography in Hindi

अजय हुड्डा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने बहू जमीदार की गाने को छोड़कर बहुत सारे गाने सरहद की सीमा पर बैठकर ही लिखे थे. बता दे कि वैसे भी सरहद पर फौजी अकेले ही रहते हैं, उनको सोचने का Time मिल जाता है और क्रिएटिविटी भी अकेले में ही की जाती है. पहले अजय हुड्डा ने दर्द भरे संगीत लिखे थे, अजय हुड्डा के अनुसार उन्होंने यह गीत अपनी पत्नी के लिए लिखे थे.

Ajay Hooda Superhit Songs

  • Bahu jamidar Ki
  • Solid body
  • hola Patola
  • Tu keekar ka ped se
  • Kothe Chadh Lalkaru
  • Na Itna Tu girkaya kar

Ajay Hooda Success Story

जब अजय हुड्डा से एक Interview के दौरान Question पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब वह कुछ अच्छे Songs  लिखने की कोशिश कर रहे थे. उनके पास उस दिन एक छोटी सी बच्ची का फोन आता है और वह कहती है कि अंकल मैं आप के गाने काफी ज्यादा सुनती हूं, तो हमे ध्यान में रखकर ही आप गाना लिखें. इस बात का असर अजय हुड्डा पर इतना हुआ कि अब उनके गानों पर यह असर देखने को भी मिल रहा है. अब वह अपने गानों के अंदर ऐसे शब्दों का यूज करने से बच रहे हैं, जो किसी की भी भावना को ठेस पहुंचा सके.

Ajay Hooda Hobbies 

अजय हुड्डा को Childhood से ही कुछ अलग करने का शौक था भले ही उन्होंने Army की ड्यूटी ज्वाइन कर लेती, परंतु उनका उनको हमेशा से ही कुछ अलग सा करना था. Ajay हुड्डा ने बताया कि उनको खाने के अंदर Desi Food सबसे ज्यादा पसंद है, जिसमें करेला, बाजरे की रोटी शामिल है. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें Free Time  में उन्हें Boxing करना भी काफी पसंद है. जब भी उनको टाइम मिलता है, तो वह बॉक्सिंग करने के लिए चले जाते हैं. साथ ही वह अपने फिटनेस का भी विशेष ध्यान रखते हैं.  उनका मानना है कि सभी को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए. आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं

Starting से ही Ajay Hudda को मिला Family का Support

जब अजय हुड्डा से उनके Success Story के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बिना Family के Support के तो कोई काम हो ही नहीं सकता. अजय हुड्डा के अनुसार उनको उनके भाई और पत्नी का पूरा सपोर्ट मिला है. उनकी पत्नी का तो यहां तक कहना है कि वे उनके काम को लेकर उनसे कोई सवाल जवाब नहीं करेंगी और अब सबके सपोर्ट की वजह से वह यहां पर है. जब अजय हुड्डा से उनकी मैरिड लाइफ के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि 18 साल की उम्र में ही उनकी शादी हो गई थी. उसी दौरान उन्होंने आर्मी को जॉइन किया था.उनका एक बेटा भी है.

Some Unknown Fact About Singer Ajay Hooda

  • Ajay Hooda 17 साल की उम्र में ही Indian Army में भर्ती हो गए थे
  • Ajay Hooda ने 18 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी
  • अजय हुड्डा ने भारतीय सेना में रहते हुए अपनी पत्नी के लिए गीत लिखना शुरू कर दिया था
  • Ajay Hooda ने कलाकारी के सभी गुर मनजीत पांचाल से सीखे हैं
  • Ajay Hooda के गुरु मनजीत पांचाल हैं.
  • Ajay Hooda द्वारा लिखे हुए 3 गीत YouTube पर 500 मिलियन से ज्यादा बार देखे गए हैं.
  • अजय हुड्डा के लिखे हुए Maximum Number of Song Hit  हुए हैं जोकि All Over India में सुने गए हैं.
  • Ajay Hooda के Super hit Songs यह हैं बहु काले की, तागड़ी, मोटो, लेफ्ट राइट, घुंघट बैन, सॉलिड बॉडी, बलमा पावरफुल, गन, सुथरी सी छोरी, सेंट, मारी गाल में पटोला, जोबन का भरोटा, रेट बढ़ गये आदि.

Ajay Hooda biography

  • Ajay Hooda Real Name – Ajay Hooda
  • Ajay Hooda Date of Birth -6 October 1981
  • Ajay Hooda Birthplace -Khilwadi,Rohtak Haryana
  • Ajay Hooda Age – 41 years
  • Ajay Hooda Height- 5 foot 9 inch or 178 sentimeter
  • Ajay Hooda School- unknown
  • Ajay Hooda Qualification- High School
  • Ajay Hooda Sibling – Brother
  • Ajay Hooda Occupation – lyricst, Model
  • Year Active- 2016
  • Ajay Hooda Zodiac – Libra
  • Ajay Hooda Favorite actor- Ajay Devgan, Nawajuddin Siddiqui
  • Ajay Hooda Favorite Actress – Madhuri Dixit
  • Ajay Hooda Favorite Male singer- Guru Randhawa
  • Ajay Hooda Favorite colour- red or blue
  • Ajay Hooda Favorite sport – boxing
  • Ajay Hooda Favorite Food – hometown
  • Ajay Hooda Favorite Destination – Singapore or Jaipur

Ajay Hooda पर हुई थी FIR  

अजय हुड्डा का विवादों से भी गहरा नाता रहा है. जब हरियाणा में किसान आंदोलन किया जा रहा था. तब अजय हुड्डा किसानों की आवाज बने थे. उस दौरान उन पर कई एफ आई आर भी दर्ज हुई थी. अजय हुड्डा ने किसान आंदोलन में एक ऐसा गीत गाया था जिसमें पीएम मोदी को खुली चुनौती दी गई थी. इस गाने की वजह से अजय हुड्डा की मुसीबते भी बढ़ गई थी. केंद्र और किसानों के बीच काफी दौर की बातचीत हो चुकी थी, लेकिन फिर भी किसान आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा था. इसी आंदोलन को समर्थन देते हुए अजय हुड्डा ने नया सॉन्ग गाया था.

Frequently Asked Questions

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button